News

ED Raids On Jharkhand CM Hemant Soren Associates Abhishek Prasad In Illegal Mining Case


ED Raids in Ranchi: झारखंड में हुए अवैध खनन घोटाले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबियों के यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी चल रही है. सीएम सोरेन के मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू, साहिबगंज के डिप्टी कमिश्नर समेत कई करीबियों के यहां ईडी ने बुधवार (3 जनवरी) को रेड मारी है. सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने करीब एक दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी की है. 

जिन लोगों के यहां छापेमारी की गई है, उनका राजनीतिक गलियारों में मजबूत कनेक्शन है. रांची के पिस्का मोड़, रातू रोड में रहने वाले रोशन नाम के शख्स के यहां भी सर्च ऑपरेशन किया जा रहा है. अवैध खनन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की तरफ से एक्शन लिया गया है. ईडी अधिकारियों के साथ सुरक्षा बल भी नजर आ रहे हैं. ईडी की तरफ से विनोद सिंह नाम के शख्स के यहां पर भी छापेमारी की जा रही है.

पत्थर व्यवसायी और डीसी के यहां भी छापेमारी

विनोद सिंह ग्रिड आर्किटेक्ट कंसल्टेंसी के मालिक हैं. उनके खिलाफ ईडी को शिकायत की गई थी कि उन्होंने अपने और अपने परिवार के नाम पर बड़ी तादाद में अवैध संपत्ति बना रखी हैं. ये संपत्तियां झारखंड में अलग अलग जगहों पर खरीदी गई हैं. विनोद सिंह का हेमंत सोरेन और अभिषेक प्रसाद दोनों से बहुत करीबी रिश्ता बताया जाता है. ED ने कुछ दिनों पहले इन दोनों के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर/चार्जशीट की कॉपी राज्य पुलिस से मांगी थी.

झारखंड के साहिबगंज-जिले के चर्चित पत्थर व्यवसायी कन्हैया खुडानियां और डीसी रामनिवास यादव के सरकारी आवास पर भी ईडी ने छापेमारी की है. ये कार्रवाई अभी भी जारी है. फिलहाल ईडी की टीम डीसी रामनिवास यादव और कन्हैया खुडानियां के आवास के अंदर एक एक दस्तावेज को खंगाल रही है.

लूटने वाले लोग जाएंगे जेल: बीजेपी नेता दीपक प्रकाश

झारखंड बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने राज्य में ईडी की चल रही छापेमारी पर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जिन लोगों ने झारखंड को दोनों हाथ से लूटा उनके यहां रेड हो रही है. झारखंड को लूटने वाले लोग जेल जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी है कि कांग्रेस, आरजेडी और जेएमएम के लूटने वाले लोगों को जेल जाना होगा. 

वहीं, झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विधायक दल की बैठक करने वाले हैं. इस बैठक में ईडी के जरिए उनकी गिरफ्तारी का मुद्दा भी उठने वाला है. इसे लेकर दीपक प्रकाश ने कहा कि विधायक दल की बैठक अपनी सत्ता, कुर्सी और परिवार को बचाने के लिए हो रही है. संवैधानिक ढांचे को खत्म किया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: सेफ सीट खाली करवाई, विधायक दल की बैठक बुलाई…क्या झारखंड को मिलेगी पहली महिला CM? जानिए क्यों हो रही सियासी हलचल



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *