Fashion

ED raids dozen locations including Delhi Noida Meerut Rs 20 crore diamonds gold and cash recovered retired IAS officer locker 


ED Raid Today News: दिल्ली, मेरठ, नोएडा और चंडीगढ़ सहित देश की दर्जन भर ठिकानों पर गुरुवार सुबह से ED की रेड जारी है. छापेमारी के दौरान ईडी की अधिकारियों ने एक रिटायर्ड IAS अफसर के घर से करोड़ों रुपये की डायमंड, गोल्ड, कैश और दस्तावेज बरामद किए हैं. इसमें एक पांच करोड़ का डायमंड भी शामिल है.

सूत्रों के मुता​बिक लोटस 300 हाउसिंग प्रोजेक्ट के खिलाफ ED ने ये कार्रवाई की है. ईडी ने रिटायर्ड IAS एवं नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO रहे मोहिंदर सिंह के चंडीगढ़ स्थित आवास पर छापेमारी की है. रेड में करीब एक करोड़ रुपये कैश, 12 करोड़ रुपये की डायमंड ज्वेलरी, सात करोड़ रुपये कीमत के सोने के जेवरात और केस से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए हैं.

लोटस हाउसिंग प्रोजेक्ट घोटाले से जुड़ा है मामला 

बता दें कि ईडी ने जिस मामले में कार्रवाई की है वह 300 करोड़ रुपये के घोटाले से संबंधित है. इस मामले में ED ने मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया था. 

Delhi Cabinet: दिल्ली की आतिशी कैबिनेट में ये नए चेहरों हो सकते हैं शामिल, क्या केजरीवाल सरकार के मंत्री होंगे रिपीट?

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *