ED Raid: मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED का पंजाब में बड़ा एक्शन, AAP के राज्यसभा सांसद के घर पर छापेमारी
ED Raid in Punjab: मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) की टीम ने सोमवार (7 अक्टूबर 2024) को पंजाब में आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा के घर और ऑफिस में छापेमारी की. जानकारी के मुताबिक, टीम ने जालंधर, लुधियाना में भी रेड्स डाली है. इससे पहले शनिवार को ईडी ने पर्ल चिटफंड घोटाले के सिलसिले में रियल एस्टेट कारोबारी विकास पासी के परिसरों पर छापेमारी की थी.
बता दें कि के राज्यसभा सांस संजीव अरोड़ा पर फर्जीवाड़े से जमीन हासिल करने का आरोप है. संजीव अरोड़ा के अलावा ईडी की एक टीम ने नामी कारोबारी हेमंत सूद के घर पर भी रेड डाली.