ED Detained BRS Leader K Kavitha Over Delhi Liquor Policy Case – दिल्ली शराब घोटाले में BRS नेता के कविता अरेस्ट, पूछताछ के लिए दिल्ली ला रही ED

के कविता ED के समन भेजने के बावजूद पूछताछ के लिए नहीं पहुंची थीं. (फाइल)
नई दिल्ली :
दिल्ली शराब नीति मामले (Delhi Liquor Policy case) में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारत राष्ट्र समिति की नेता के कविता (K Kavitha) को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया है. ईडी अब के कविता को पूछताछ के लिए दिल्ली ले जा रही है. के कविता के हैदराबाद स्थित घर पर आज ही ईडी ने छापेमारी की थी, जिसके कुछ घंटों के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. कविता ने ईडी के कुछ समन नजरअंदाज किए थे. इसी के बाद ईडी ने उनके घर पर छापेमारी की थी.
यह भी पढ़ें
के कविता तेलंगाना में विधान परिषद की सदस्य हैं और पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी हैं. उनसे ईडी इस मामले में पहले भी पूछताछ कर चुकी है. हालांकि वह इस साल कम से कम दो बार समन के बावजूद पूछताछ के लिए पेश नहीं हुई.
कविता को ऐसे वक्त में गिरफ्तार किया गया है, जब लोकसभा चुनाव में कुछ ही हफ्तों का वक्त बचा है और तेलंगाना में कांग्रेस सरकार के 100 दिन पूरे हुए हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज शाम हैदराबाद के उपनगर मल्काजगिरी में एक रोड शो करने का भी कार्यक्रम है.
कैमरे के सामने ED को लेकर बोले केटी रामा राव
साथ ही एक वीडियो में कविता के भाई और तेलंगाना के पूर्व मंत्री केटी रामा राव को ईडी के एक अधिकारी से भिड़ते देखा जा सकता है. कैमरे के सामने वह एक अधिकारी का नाम लेते हैं और दस्तावेज दिखाते हुए ईडी को लेकर कहते हैं, “तलाशी खत्म हो गई है और गिरफ्तारी वारंट पेश किया गया है और अब वह कहती है कि परिवार अंदर नहीं आ सकता है. वह यह भी कहती है कि उसके पास कोई ट्रांजिट वारंट नहीं है, वह मजिस्ट्रेट के सामने पेश नहीं हो सकती है, लेकिन वह मामला बनाना चाहती है.”
सुप्रीम कोर्ट को दिए वादे के उल्लंघन का आरोप
राव ने अधिकारियों पर एजेंसी द्वारा सुप्रीम कोर्ट को दिए गए वादे का उल्लंघन करने का आरोप लगाया और कहा, “आप गंभीर संकट में हैं.”
वहीं एक ईडी के एक अधिकारी को यह कहते सुना गया कि कानूनी उपाय उपलब्ध हैं.
ये भी पढ़ें :
* दिल्ली शराब नीति घोटाला: के कविता की अंतरिम राहत को बार-बार नहीं बढ़ा सकते- सुप्रीम कोर्ट
* “बिलकुल कोई लॉजिक नहीं…” : दिल्ली शराब नीति मामले में CBI के समन पर BRS नेता के कविता
* तेलंगाना : कविता ने योजना की शुरुआत के लिए प्रियंका को आमंत्रित करने पर सरकार पर निशाना साधा