News

ED Action Against Vuenow Marketing Services Ltd 178 Crore Property Attached Know Details ANN


ED Attached Property: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक बड़े मामले में Vuenow Marketing Services Ltd. और इससे जुड़े अन्य लोगों पर शिकंजा कसते हुए ₹178.12 करोड़ की संपत्ति अस्थायी रूप से अटैच कर दी है. यह कार्रवाई 6 फरवरी 2025 को धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA), 2002 के तहत की गई.

ईडी की इस कार्रवाई में 6 अचल संपत्तियां, 73 बैंक खातों में जमा राशि और 26 लग्जरी गाड़ियां जब्त की गई हैं. यह संपत्तियां और बैंक बैलेंस Vuenow Marketing Services Ltd. और इससे जुड़े अन्य व्यक्तियों के नाम पर थे.

किस मामले में ईडी ने लिया एक्शन 

Vuenow Marketing Services Ltd. पर भारी वित्तीय अनियमितताओं और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है. कंपनी पर अवैध तरीके से धन अर्जित करने और उसे कई खातों में ट्रांसफर करने का संदेह है. ईडी इस मामले में लंबे समय से जांच कर रही थी और सबूतों के आधार पर अब यह बड़ी कार्रवाई की गई है.

ईडी की पहले भी हो चुकी हैं ऐसी कार्रवाईयां

मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में ईडी पहले भी कई हाई-प्रोफाइल कंपनियों और व्यक्तियों के खिलाफ संपत्तियां अटैच कर चुकी है. पिछले साल भी कई व्यवसायिक समूहों और राजनीतिक हस्तियों की हजारों करोड़ की संपत्ति जब्त की गई थी.

फ्रीज किए गए खातों से किए गए लेन-देन की हो रही जांच

ईडी इस मामले में आगे की जांच कर रही है और जल्द ही अन्य संपत्तियों और संबंधित व्यक्तियों पर भी कार्रवाई हो सकती है. जिन बैंक खातों को फ्रीज किया गया है, उनके माध्यम से हुए लेन-देन की गहन जांच की जा रही है. सरकार और प्रवर्तन एजेंसियां काले धन और मनी लॉन्ड्रिंग के खिलाफ सख्त रुख अपना रही हैं और आने वाले दिनों में इस मामले में और बड़े खुलासे हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें: एग्जाम किसी ने दिया, नौकरी किसी और को मिली! रेलवे में फर्जी तरीके से जॉब पाने के मामले में CBI ने दर्ज किया केस



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *