News

Earthquakes Jolted Felt In Jammu Kashmir Region A Day After Quake Hit Doda District


Jammu Kashmir Earthquake Update: जम्मू-कश्मीर के डोडा (Doda) जिले में भूकंप के एक दिन बाद बुधवार (14 जून) को जम्मू क्षेत्र में कुल चार झटके महसूस किए गए हैं. लगातार भूकंप के झटकों से नागरिकों में दहशत फैल गई है. भूकंप के ताजा झटकों के बाद प्रशासन ने डोडा और किश्तवाड़ (Kishtwar) में शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया है. अधिकारियों ने बताया कि अभी तक भूकंप से जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. 

किश्तवाड़ में सुबह 8 बजकर 29 मिनट पर 3.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के अनुसार, इसका केंद्र पांच किलोमीटर की गहराई में था. इससे पहले, डोडा में सुबह 7.56 बजे 3.5 तीव्रता के झटके दर्ज किए गए थे और भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था. 

घाटी में लगातार महसूस हो रहे भूकंप के झटके

देर रात भी दो और भूकंप के झटके आए थे. आंकड़ों के मुताबिक, तड़के 2.20 बजे डोडा जिले में 10 किलोमीटर की गहराई में 4.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया. एनसीएस के अनुसार, दूसरा भूकंप, जिसकी तीव्रता 2.8 थी, रियासी जिले में कटरा से 74 किलोमीटर पूर्व में सुबह 2.43 बजे आया. इसका केंद्र पांच किलोमीटर की गहराई में था. डोडा जिले में 5.4 की तीव्रता वाले भूकंप के एक दिन बाद ये चार झटके महसूस किए गए. जिसके कारण कुछ इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और इसमें कम से कम पांच लोग घायल हो गए थे. 

दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में आया था भूकंप

भूंकप के झटके दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों और पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने बताया कि दोपहर एक बजकर 33 मिनट पर 5.4 तीव्रता का भूकंप आया जिसका केंद्र छह किलोमीटर की गहराई में था. अधिकारियों ने बताया था कि डोडा, भद्रवाह और गंडोह में भूकंप के झटके के कारण सैकड़ों इमारतों में दरारें आ गईं.

भद्रवाह के अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) दिलमीर चौधरी ने पीटीआई को बताया कि जिलाधिकारी ने छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है. एडीसी ने निवासियों से अपील की कि वे घबराएं नहीं, क्योंकि इससे स्थिति और खराब हो सकती है. उन्होंने लोगों को किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाने की सलाह दी. 

(इनपुट भाषा से भी)

ये भी पढ़ें- 

Opposition Unity: क्या विपक्षी एकता की तस्वीर साफ हो चुकी है? समझें इस एक मुद्दे से



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *