News

earthquake shook pakistan land and indian states also felt tremors know recent updates


Indian States felt tremors of Pakistan Earthquake : पाकिस्तान में शनिवार (12 अप्रैल) की दोपहर में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.8 मापी गई. भूकंप का झटका इतना तेज था कि पाकिस्तान के साथ-साथ उनका असर भारत में भी देखने को मिला है. 

भारत के जम्मू-कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप का झटका महसूस होते ही लोग अपनी जान बचाने के लिए खुले इलाके की ओर दौड़े. फिलहाल भूकंप के इन झटकों के कारण किसी जानमाल की क्षति का जानकारी नहीं है.

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने दी जानकारी

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने इस भूकंप के बारे में बताते हुए कहा कि पाकिस्तान में शनिवार (12 अप्रैल) को दोपहर 1 बजकर 55 सेकेंड पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.3 मापी गई और इसका केंद्र पाकिस्तान की धरती के 10 किलोमीटर गहराई में था.

पाकिस्तान में एक ही दिन में 2 बार आया भूकंप

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में आज यानी शनिवार (12 अप्रैल) को एक ही दिन में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. पाकिस्तान में शनिवार को पहला झटका सुबह 11 बजकर 55 मिनट पर महसूस किया गया था. जिसकी गहराई पाकिस्तानी धरती के 10 किलोमीटर नीचे महसूस की गई.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *