Earthquake Safety Tips and Precautions for Emergency Preparedness Natural Disaster Safety Measures
Earthquake In North India: सोमवार (17 फरवरी) सुबह उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिनका असर दिल्ली-NCR, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड तक हुआ. भूकंप के झटके इतनी तीव्रता से आए कि लोग सोते हुए भी अपने बिस्तरों पर हिल गए. इस अचानक आए भूकंप ने लोगों को चौंका दिया और कुछ समय के लिए वे समझ ही नहीं पाए कि भूकंप से बचने के लिए क्या कदम उठाए जाएं. भूकंप की स्थिति में कई अहम चीजें हैं जो हमें हमेशा ध्यान में रखनी चाहिए.
सबसे पहले अगर आप ऊंची बिल्डिंगों में रहते हैं तो भूकंप के दौरान लिफ्ट का इस्तेमाल न करें. भूकंप रुकने तक घर में ही रहें और जल्दी भागने की कोशिश न करें, क्योंकि इस दौड़-भाग में दुर्घटना का खतरा हो सकता है. इसके अलावा घर के दरवाजों और खिड़कियों के पास खड़े न रहें खासकर शीशे वाली खिड़कियों से दूर रहें, क्योंकि इनके टूटने का खतरा ज्यादा रहता है. जब भूकंप के झटके रुक जाएं तो तुरंत दरवाजों या खिड़कियों को न खोलें क्योंकि कई बार इनमें क्रैक्स आ जाते हैं, जिनका पता नहीं चलता. साथ ही घर में इलेक्ट्रिक डिवाइस का इस्तेमाल भी न करें और स्विच बोर्ड को ऑन-ऑफ न करें.
भूकंप के दौरान इन उपायों को अपनाएं
भूकंप के दौरान समझदारी से काम लेना बेहद जरूरी है. अगर भूकंप के तेज झटके महसूस हो रहे हैं तो अपने घर में मौजूद मजबूत फर्नीचर या टेबल के नीचे बैठ जाएं और सिर को हाथों से ढक लें. यदि भूकंप हल्का है तो फर्श पर बैठ जाएं. अगर आप किसी ऊंची हाई राइज बिल्डिंग में रहते हैं तो भूकंप के झटके रुकने तक घर में ही रहें. इसके बाद बिल्डिंग से बाहर जाने का प्रयास करें, लेकिन जब तक आपको पूरा यकीन न हो कि भूकंप का असर खत्म हो चुका है तब तक बाहर निकलने से बचें. बिल्डिंग से बाहर जाने के बाद बिजली के खंभों, पेड़ों, फ्लाईओवर, पुल और भारी वाहनों से दूर रहें. भूकंप के दौरान इनसे दूर रहना आपकी सुरक्षा के लिए जरूरी है.
गाड़ी चला रहे हैं तो क्या करें?
यदि आप भूकंप के दौरान गाड़ी ड्राइव कर रहे हैं तो गाड़ी को तुरंत रोककर वहीं बैठें और उसे किसी खुली जगह पर खड़ा करें. इस दौरान गाड़ी को चलाना या किसी भी दूसरी जगह पार्क करना खतरनाक हो सकता है. खुली जगह पर गाड़ी खड़ी करने से आपकी और आपके गाड़ी की सुरक्षा सुनिश्चित रहती है.