Fashion

Earthquake in Siwan Bihar After Delhi NCR and UP 4 Magnitude on Richter Scale


Earthquake in Bihar: दिल्ली एनसीआर के बाद अब बिहार में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. सोमवार (17 फरवरी) की सुबह करीब 5 बजकर 36 मिनट के आसपास दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए और अब खबर है कि बिहार के सीवान में भी भूकंप का तेज झटका लोगों को महसूस हुआ है. आज सुबह 8 बजकर दो मिनट पर यह झटका आया है. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4 बताई जा रही है. 

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, आज सुबह 08:02:08 बजे रिक्टर स्केल पर 4.0 तीव्रता वाला भूकंप बिहार के सीवान में आया. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 थी. इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर था. यह 25.93 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 84.42 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था. 

कुछ लोग सो रहे थे तो कुछ जग चुके थे

बिहार में जो भूकंप आया उसका केंद्र सीवान था. भूकंप के झटकों को कुछ लोगों ने महसूस किया है. बताया जा रहा है कि जब भूकंप आया तो सुबह के 8 बज रहे थे. कुछ लोग सो रहे थे लेकिन गांव का इलाका है तो लोग जग भी चुके थे. भूकंप से फिलहाल किसी प्रकार की क्षति होने या किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

बिहार से पहले और कहां-कहां आया भूकंप?

सबसे पहले भूकंप के झटके दिल्ली में महसूस किए गए हैं. सोमवार की सुबह 5 बजकर 36 मिनट के आसपास यह झटका आया. दिल्ली में भूकंप का केंद्र धौला कुआं के पास बने झील पार्क के नजदीक था. इसके बाद दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, मथुरा, सहारनपुर, अलवर और आगरा तक तेज झटके महसूस किए गए. हरियाणा में भी झटका महसूस किया गया है. हरियाणा के कुरुक्षेत्र, हिसार और कैथल में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए हैं.

यह भी पढ़ें- Earthquake in Delhi NCR: दिल्ली में भूकंप के झटकों के बाद आई गिरिराज सिंह की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *