News

Earthquake in india Leh Ladakh magnitude of 4.2 after Myanmar Thailand Disaster


Earthquake In India: म्यांमार में भूकंप से मची तबाही के बाद भारत में एक बार फिर धरती हिली है. केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की राजधानी लेह में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.2 रही. फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.

पिछले हफ्ते भारत के इन शहरों में धरती हिली

म्यांमार और थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में शुक्रवार (28 मार्च 2025) को आए शक्तिशाली भूकंप के बाद कोलकाता और इंफाल में भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. नेपाल में भी शुक्रवार (28 मार्च 2025) की सुबह 6.1 तीव्रता का भूकंप आया, जिसके झटके भारत के बिहार, सिलीगुड़ी और अन्य पड़ोसी क्षेत्रों में महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप निगरानी और अनुसंधान केंद्र ने पुष्टि की कि भूकंप का केंद्र काठमांडू से लगभग 65 किलोमीटर पूर्व में सिंधुपालचौक जिले के भैरवकुंडा में था. 

नेपाल दुनिया के सबसे सक्रिय भूकंपीय क्षेत्रों में से एक है, जहां भूकंप का खतरा लगातार बना रहता है. म्यांमार में भूकंप आने से पहले उसी दिन भारत और तिब्बत के सीमावर्ती क्षेत्रों के निवासियों ने भी भूकंप के झटके महसूस किए जाने की सूचना दी. म्यामार में आए भूकंप के के बाद भारत सहित कई देशों ने राहत सामग्री भेजी है.

ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत भारत भेज रहा मदद

ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत भारतीय सेना ने शत्रुजीत ब्रिगेड की 118 सदस्यीय विशिष्ट टीम को तैनात किया, जिसे एयरबोर्न एंजेल्स के नाम से जाना जाता है. दो शक्तिशाली आईएएफ-सी 17 विमानों से एयरलिफ्ट किए जाने के बाद सेना ने मांडले में 200 बिस्तरों वाला एक फील्ड अस्पताल स्थापित किया. ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत एक अप्रैल को भारतीय नौसेना के जहाज घड़ियाल को चावल, खाद्य तेल और दवाओं सहित लगभग 440 टन राहत सामग्री के साथ म्यांमार के लिए रवाना किया गया.

ये भी पढ़ें : ‘संसद में 2 अप्रैल को मौजूद रहें सभी MP’, वक्फ बिल को लेकर BJP ने जारी किया व्हिप; कांग्रेस ने बुलाई विपक्ष की बैठक





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *