Fashion

Dwarka police arrest 4 miscreants of Naveen Khati gang in Delhi ANN


Delhi Crime News: दिल्ली के द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने गैंगस्टरों के खिलाफ चलाये गए एक विशेष अभियान ‘नो गन्स, नो गैंग्स’ के तहत बड़ी कामयाबी हासिल की है. स्पेशल स्टाफ पुलिस ने एक ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ के बाद कुख्यात गैंगस्टर नवीन खाती गिरोह के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान, साजन उर्फ लाला, नीरज उर्फ चोटीवाला, नकुल और संदीप के रूप में हुई है. ये सभी दिल्ली के बाबा हरिदास नगर और छावला इलाके के रहने वाले हैं.

डीसीपी अंकित सिंह ने बताया कि इनके कब्जे से पुलिस ने 1 सॉफिस्टिकेटेड पिस्टल, 3 कंट्री मेड पिस्टल और 06 जिंदा कारतूस समेत 01 खाली कारतूस भी बरामद किया गया है. इन सभी पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, हत्या का प्रयास, सशस्त्र डकैती और आर्म्स एक्ट जैसे मामले शामिल हैं. पुलिस ने इन्हें तब घेरा जब ये उगाही की वारदात को अंजाम देने की योजना बनाने की नियत से इकट्ठा हुए थे.

डीसीपी ने कहा, ‘नो गन्स, नो गैंग्स’ ऑपरेशन के तहत जिले की पुलिस अपराधियों को दबोचने और अवैध हथियारों को जब्त करने के लिए एक विशेष अभियान चला रही है. इसी क्रम में स्पेशल स्टाफ पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल संदीप को विशिष्ट सूत्रों से एक सूचना प्राप्त हुई. जिसमें पता चला कि नवीन खाती गैंग का एक कुख्यात शूटर घुम्मनहेड़ा गांव में किसी संदीप नाम के बदमाश के घर हथियारों के साथ किसी वारदात को अंजाम देने की नियत से आने वाला है.

मुठभेड़ में बदमाश घायल, पुलिस के जवान के बुलेटप्रूफ़ जैकेट में लगी गोली

इस सूचना पर त्वरित प्रतिक्रिया करते हुए एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख और स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर विश्वेन्द्र के नेतृत्व में एसआई जयवीर, एसआई राकेश, एएसआई रसमुद्दीन, हेड कॉन्स्टेबल संदीप, देव कुमार, कुलदीप, प्रवीण और कांस्टेबल रवि की टीम का गठन किया गया.

पुलिस तुरंत ही घुम्मनहेड़ा गांव पहुंची, जहां उन्होंने एक घर के बाहर 3-4 लोगों को खड़ा पाया. इस पर टीम ने उन्हें खुद के बारे में बताया, जिसके बाद वे सभी घर के अंदर की ओर भागने लगे. इसी दौरान उनमें से एक बदमाश सज्जन ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिनमें से एक गोली पुलिस टीम के एक जवान के बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी. जवाबी कार्रवाई में टीम ने भी फायर किया, जिसकी एक गोली एक बदमाश के पैर में लगी और पुलिस ने फिर सभी को दबोच लिया और उनके हथियारों को कब्जे में ले लिया.

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि हाल के दिनों में अन्य गिरोहों द्वारा किये जा रहे जबरन वसूली के मामलों को देखते हुए वे भी उगाही कर पैसे कमाना चाहते थे और उसी की योजना बनाने के लिए वे इकट्ठा हुए थे. इस मामले में पुलिस ने सभी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत छावला थाना में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. आगे की जांच जारी है.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने महिपालपुर में सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़, 10 लड़कियों को करवाया रेस्क्यू



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *