Fashion

Dwarka Court harshita brella murder case in London accused parents police custody ANN


Delhi Crime News: दिल्ली की द्वारका कोर्ट ने लंदन में हर्षिता ब्रेला हत्याकांड के आरोपी पंकज लांबा के माता-पिता को एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है. बता दें कि पिछले साल लंदन में हर्षिता ब्रेला नाम की महिला को मौत के घाट उतार दिया गया था. हत्या का आरोप महिला के पति पंकज लांबा पर लगा था. दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से पंकज लांबा के पिता दर्शन सिंह और मां को हिरासत में लेने की मांग की थी. पुलिस ने दलील दी थी कि दोनों से पूछताछ करनी है.

हर्षिता के परिजनों ने पालम विलेज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने लांबा के माता-पिता को क्रूरता और दहेज उत्पीड़न के मामले में 14 मार्च को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद दोनों को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया. लंदन हत्याकांड के मुख्य संदिग्ध पंकज लांबा और बहन अभी तक फरार हैं. पुलिस ने पंकज लांबा के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया है. भगोड़ा अपराधी घोषित करने की कार्यवाही भी शुरू कर दी गई है.

लंदन में चर्चित हर्षिता ब्रेला हत्याकांड 

पंकज लांबा के माता पिता ने द्वारका कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है. जमानत याचिका पर द्वारका कोर्ट में 21 मार्च को सुनवाई हो सकती है. नवंबर में हर्षिता ब्रेला का शव ईस्ट लंदन के ब्रिसबेन रोड पर कार की डिक्की से बरामद हुआ था. पोस्टमार्टम में मौत का प्रारंभिक कारण गला घोंटना बताया गया.

पुलिस कस्टड में आरोपी के माता-पिता

नॉर्थम्पटनशायर पुलिस ने पंकज लांबा की पहचान मुख्य संदिग्ध के रूप में की है. मार्च 2023 में हर्षिता ब्रेला की पंकज लांबा से शादी हुई थी. जांचकर्ताओं ने पाया कि पंकज लांबा 11 नवंबर को यूनाइटेड किंगडम से भाग गया था और 12 नवंबर को दिल्ली आने से पहले मुंबई पहुंचा था. पालम विलेज पुलिस की FIR में दो अन्य रिश्तेदारों के नाम भी हैं. 


ये भी पढ़ें- संजय सिंह बोले, ‘फिर से झूठा मामला…’, सत्येंद्र जैन के खिलाफ रिश्वतखोरी मामले पर भड़के



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *