News

Dussehra 2023 LIVE Updates PM Modi, Sonia Gandhi, Arvind Kejriwal Ravan Dahan Muhurat 2023


Dussehra 2023: पूरे देश में दशहरा धूमधाम से मंगलवार (24 अक्टूबर) को मनाया जा रहा है. इसको लेकर जगह-जगह मेले लगाए गए हैं. रावण दहन का मुहूर्त 5 बजकर 43 मिनट पर शुरू होकर रात के 8 बजकर 54 मिनट तक चलेगा. 

दशहरा हिंदू धर्म में शस्त्र पूजन का भी दिन है. इस दौरान शमी वृक्ष का पूजन भी किया जाता है. बताया जा रहा है कि दिल्ली और नोएडा में ज्यादातर जगहों पर रावण दहण 6. 30 बजे हो सकता है. वहीं लखनऊ, जयपुर, भोपाल, इंदौर और चंडीगढ़ में समय शाम सात बजे होगा. साथ ही गोरखपुर, रायपुर में ज्यादातर जगहों पर रावण दहण शाम 7.30 बजे होन की उम्मीद है. इसके अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों में रावण दहन को लेकर तैयारियां पूरी हो तुकी है.

देश में मशहूर दशहरा
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू, छत्तीसगढ़ के बस्तर, कर्नाटक के मैसूर, राजस्थान के कोटा और आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा का दशहरा देशभर में प्रसिद्ध है. ऐसे में इसको देखने के लिए लोग काफी उत्सुक है. कई लोग कार्यक्रम स्थल पहुंचे हैं तो कुछ लोग टीवी या अन्य माध्यमों से इसे देख रहे हैं. 

कर्नाटक का मैसूर शहर मंगलवार को विजयादशमी के अवसर पर शानदार शोभायात्रा भी निकली जो 10 दिवसीय विश्व प्रसिद्ध ‘मैसूर दशहरा’ समारोह के भव्य समापन का भी प्रतीक है.  यह उत्सव 15 अक्टूबर को चामुंडी पर्वत पर शुरू हुआ था. 

इनपुट भाषा से भी.

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *