Fashion

Dushyant Chautala JJP Attack On Congress Bhupinder Singh Hooda Over Rajya Sabha Seat BJP Haryana Assembly Elections


Dushyant Chautala On Rajya Sabha Seat: हरियाणा में राज्यसभा की एक सीट को लेकर सियासी घमासान के बीच बयानबाजी भी हो रही है. जेजेपी नेता और हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने इसे लेकर कांग्रेस नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा पर तंज कसा है. उन्होंने हमला बोलते हुए कहा है कि हुड्डा अपने बेटे की जीत सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी को राज्यसभा की सीट गिफ्ट कर रहे हैं.

हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने मीडिया भिवाणी में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ”कांग्रेस और बीजेपी की सांठगांठ राज्यसभा के चुनाव के लिए दिख रही है और जिस तरह से प्रदेश का सबसे बड़ा दल मैदान छोड़ने की बात करता है, जो ये दिखाता है कि गिव एंड टेक है.”

हुड्डा राज्यसभा की सीट बीजेपी को गिफ्ट कर रहे- दुष्यंत चौटाला

उन्होंने आगे कहा, ”रोहतक के बदले राज्यसभा देने की डील हुई, उसकी पृष्ठभूमि हरियाणा की जनता के सामने आ रही है. अपने बेटे को जिताने के लिए वो राज्यसभा की सीट बीजेपी को गिफ्ट कर रहे हैं. मैं तो और लोगों से चर्चा कर रहा हूं और जल्द कोई सामाजिक व्यक्ति से हम अपील करेंगे. आज कोई सामाजिक व्यक्ति को इसके लिए लाएंगे तो विपक्ष क्यों नहीं एकजुट होगा?

विधानसभा चुनाव को लेकर क्या बोले दुष्यंत?

जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा, ”जिला स्तर पर पार्टी की बैठकें आगामी विधानसभा की रुपरेखा को लेकर की जा रही है. इसके अंदर इस बात को लेकर कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि कैसे मजबूती के साथ विधानसभा चुनाव में लड़ें. मैं ये मानता हूं कि 100 दिन का जो लक्ष्य डॉ. साहेब ने स्थापित किया है. सभी कार्यकर्ता मिलकर एक परिवर्तन लाने का काम करें. मैं एक चीज बोल सकता हूं कि आज सभी ने संकल्प लिया है कि मजबूती के साथ मैदान में उतरेंगे.”

उन्होंने ये भी कहा, ”लोकसभा की परिस्थिति अलग थी. राष्ट्रीय गठबंधनों के बीच चुनाव रहा. विधानसभा की परिस्थितियां अलग हैं. कार्यकर्ता जनभावना को सही समय पर समझ नहीं पाए लेकिन आज उन जनभावनाओं को समझकर आगे बढ़ रहे हैं”. 

ये भी पढ़ें:

हरियाणा विधानसभा चुनाव में INLD-BSP करेंगी गठबंधन, सीट शेयरिंग को लेकर बनाया ये प्लान





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *