Fashion

Durg Police Raids At Illegal Chakhna Center And Arrested Threee People Ann


Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) खत्म हो चुका है. कांग्रेस (Congress) को सत्ता से बाहर कर अब बीजेपी (BJP) सरकार बनाने जा रही है. सीएम कौन होगा इसकी घोषणा नहीं की गई है, लेकिन सरकार बदलते ही पुलिस प्रशासन एक्शन मोड पर गया है. दुर्ग (Durg) जिले की पुलिस ने अचानक शराब दुकानों पर पहुंची और वहां पर लंबे समय से चल रहे अवैध चखना सेंटर और खुले में शराब पी रहे लोगों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई.

दुर्ग के एसएसपी राम गोपाल गर्ग के निर्देश के बाद एएसपी शहर अभिषेक झा और एएसपी ग्रामीण अनंत कुमार के मार्गदर्शन में पूरे जिले में अपराध नियंत्रण के लिए अभियान चलाया गया. इसके तहत सभी थाना और चौकी क्षेत्र के अंतर्गत लंबे समय से अवैध रूप संचालित चखना सेंटरों पर कार्रवाई की गई. अभियान में चाकूबाजी करने वाले, अड्डेबाजी करने वालों और खुले में शराब पीने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई.

कार्यवाही से बदमाशों में मचा हड़कंप
सभी थाना क्षेत्र में शाम के समय एक साथ कार्रवाई से बदमाशों और संदिग्ध रूप से घूमने वालो में हड़कंप मच गया. पूरे दुर्ग जिले के थाना क्षेत्र में सोमवार और मंगलवार को कार्रवाई की गई. पूरे जिले में कुल 50 से अधिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. ये कार्रवाई खास तौर पर संवेदनशील इलाकों के आसपास, अड्डेबाजी करने वाले एरिया में प्वाइंट लगाकर की गई.

अवैध चखना सेंटरों पर रेड
थाना दुर्ग के नयापारा में अवैध रूप से संचालित चखना सेंटर पर दबिश देकर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. इसी तरह थाना सुपैला के अवैध चखना सेंटर और खुले में शराब पीने वाले अड्डेबाजी करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की गई. दुर्ग पुलिस का कहना है कि आने वाले समय में लगातार इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी और समय-समय पर खुले में शराब पी रहे और अवैध चखना सेंटरो पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के बाद BJP निगम सरकार बदलने की तैयारी! रायपुर मेयर का आया बड़ा बयान



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *