Durg Police Inspection In Private And Government Sector Banks Security System ANN
Durg Crime News: दुर्ग रेंज आईजी बद्री नारायण मीणा के निर्देश के बाद दुर्ग एसपी राम गोपाल गर्ग ने बैंको के सुरक्षा ऑडिट के आदेश दिए. इस पर एएसपी शहर अभिषेक झा के मार्गदर्शन में दुर्ग के सभी प्राइवेट और सरकारी बैंकों में निरीक्षण किया गया. गुरुवार सुबह 10 बजे से सभी थाना और चौकी प्रभारियों ने बैंकों में आकस्मिक निरीक्षण किया. बैंक चेकिंग के दौरान वहां सुरक्षा प्रबंध, चाक-चौबंद के लिए भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.
सुरक्षा में चूक, पुलिस भेजेगी नोटिस
इसके साथ ही जिन बैंको में सुरक्षा प्रबंधों में चूक पाई जाएगी, उन बैंकों को नोटिस जारी किया जाएगा. जिन बैंकों में गार्ड और सीसीटीवी की व्यवस्था नहीं होगी, वहां पुलिस नोटिस भेजकर आवश्यक कार्रवाई करेगी. चेकिंग के दौरान पुलिस अधिकारियों ने कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बैंक के अधिकारियों से चर्चा कर समझाइश दी गई.
पुलिस ने बैंकों को दी यह हिदायत
इन दिनों बैंकों और एटीएम में आपराधिक वारदातों की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इन घटनाओं को रोकने के लिए बैंकों का सहयोग होना बेहद जरूरी है. बैंक अधिकारी खुद और बैंक के गार्ड के बारे में जानकारी नजदीकी थाने में अवश्य दें ताकि जरूरत के समय आपस में संपर्क हो सके. इसके अलावा बैंकों में सुरक्षा मानकों की समय-समय की जांच अवश्य करवाने के लिए बैंक प्रबंधन को नोट करवाया गया.
पुलिस ने बैंकों की सुरक्षात्मक दृष्टि को देखते हुए दिए निर्देश
बैंकों के अंदर और बाहर हाई रेज्यूलेश के कैमरे लगे हो व इसमें ज्यादा से ज्यादा दिनों की रिकार्डिंग सेव रहे. बैंकों का अलार्म सिस्टम दुरूस्त हो व जहां कैश रखा जाता है, वहां सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध हो. एटीएम मे सुरक्षा गार्ड के साथ-साथ अच्छी क्वालिटी के सेंसर भी लगे हो. बैंक में या आसपास अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आता है तो तुरंत इस बारे डायल 112 पर सूचना दें. सभी एटीएम में डायल 112 के नंबर, थाना प्रभारियों एवम वरिष्ठ अधिकारियों के नंबर चस्पा करने के निर्देश भी दिए गए है.