Due To Landslide In Dehradun 15 Houses And 7 Cowsheds Have Been Completely Destroyed
Landslide in Dehradun: उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश लंबे समय से लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है. बारिश के कारण लगातार कई जगहों से भूस्खलन जैसी खबरें निकलकर सामने आ रही हैं. चमोली, जोशीमठ के बाद अब उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी भूस्खलन देखने को मिला. जानकारी के अनुसार देहरादून जिले की विकासनगर तहसील के लांघा जाखन गांव में भूस्खलन के कारण 15 घर और 7 गौशालाएं पूरी तरह नष्ट हो गई हैं.
देहरादून के लांघा जाखन गांव में 16 परिवारों के 50 लोग रहते हैं. वहीं भूस्खलन के कारण गांव के कई मकानों पर खतरा मंडरा रहा है. जिसके कारण अब जिला प्रसाशनिक अधिकारियों ने गांव का निरिक्षण कर सभी प्रभावित लोगों को पचता गांव के एक स्कूल में बनाए गए राहत शिविरों में स्थानांतरित कर दिया गया है. फिलहाल राहत की बात यह रही कि भूस्खलन के कारण अभी तक किसी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है.
#WATCH | Uttarakhand: Due to landslide in Langha Jakhan village of Vikasnagar tehsil of Dehradun district, 15 houses and 7 cowsheds have been completely destroyed. 50 people from 16 families live in Jakhan village. No loss of life or animal was reported during the incident. All… pic.twitter.com/0thNopDTk4
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 17, 2023
भूस्खलन के कारण धंस गई सड़कें
भूस्खलन की भयानक तस्वीर गांव की सड़कें भी बयां कर रही हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें सड़कों को बूरी तरह से धंसा हुआ देखा जा सकता है. वहीं भूस्खलन के कारण प्रभावित हुए परिवारों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा है. इस दौरान मौके पर पुलिस टीम के साथ ही एसडीआरएफ की टीम ने गांव वालों और उनके जानवरों का रेस्क्यू किया.
चमोली में भी हुआ भूस्खलन
बता दें कि इससे पहले उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ ब्लाक के हेलंग कस्बे में देर रात हुए भूस्खलन में एक इमारत ढह गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी. भूस्खलन के कारण मलबे की चपेट में आया दो मंजिला मकान ढह गया था, जिस मलबे में 7 लोग दब गए थे. फिलहाल रेस्कयू टीम ने सभी को मलबे से बाहर निकाल लिया था, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ेंः