Fashion

DU News: डीयू के कॉलेजों में दाखिले के लिए 2 अगस्त को आएगी पहली लिस्ट, पढ़ें पूरी डीटेल



<p style="text-align: justify;"><strong>Delhi News:</strong> दिल्ली विश्&zwj;वविद्यालय के कॉलेजों में दाखिले के लिए पहली मेरिट लिस्ट 2 अगस्त को जारी की जाएगी. विश्&zwj;वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि लिस्ट आने के बाद सफल छात्रों को अपने आवंटित कॉलेजों में रिपोर्ट करनी होगी. लिस्ट में नाम आने वाले छात्रों को 3 से 5 अगस्त के बीच अपने संबंधित कॉलेजों में पहुंचकर रिपोर्ट करना होगा. इस बीच एक और महत्वपूर्ण फैसला करते हुए सोमवार को दिल्ली विश्वविद्यालय ने अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को 26 जुलाई 2023, शाम 4 बजकर 59 मिनट तक बढ़ाने का निर्णय किया है.</p>
<p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि दिल्ली विश्&zwj;वविद्यालय में अंडरग्रेजुएट दाखिले, कॉमन सीट आवंटन प्रणाली के माध्यम से किए जा रहे हैं. कॉमन सीट आवंटन प्रणाली के तहत पहले और दूसरे चरण के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 24 जुलाई थी. अब इसे बढ़ाकर 26 जुलाई कर दिया गया है. यानी दाखिला पाने के इच्छुक छात्र 26 जुलाई तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">दिल्ली विश्&zwj;वविद्यालय के कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम पोर्टल के माध्यम से करीब तीन लाख छात्रों ने अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. पोर्टल पर रजिस्टर्ड 2,95,343 अभ्यर्थियों में से 2,28,288 ने सीएसएएस दिल्ली विश्&zwj;वविद्यालय आवेदन पत्र जमा किया है, जबकि 68 हजार से अधिक छात्रों ने अभी तक अपना आवेदन जमा नहीं किया है.</p>
<p style="text-align: justify;">दिल्ली विश्&zwj;वविद्यालय को अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों की 71 हजार से अधिक सीटों के लिए 3 लाख से अधिक आवेदन मिले हैं. आवेदनों की संख्या अभी और बढेगी, क्योंकि यूजी दाखिलों की आवेदन प्रक्रिया अभी जारी है. छात्र पंजीकरण शुल्क जमा करके दाखिले की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं. दिल्ली विश्&zwj;वविद्यालय ने 78 अंडर ग्रेजुएट और 198 बीए पाठ्यक्रम का प्रोग्राम छात्रों के लिए उपलब्ध कराया है.</p>
<p style="text-align: justify;">दिल्ली विश्&zwj;वविद्यालय समेत देश के सभी केंद्रीय विश्&zwj;वविद्यालयों &nbsp;में अंडरग्रेजुएट दाखिले सीयूईटी रिजल्ट के आधार पर होंगे. सीयूईटी की परीक्षाएं हो चुकी हैं और इसका रिजल्ट जारी होने के बाद दिल्ली विश्&zwj;वविद्यालय &nbsp;में दाखिले की प्रक्रिया का दूसरा चरण शुरू हुआ है. दाखिले के लिए आवेदन कर चुके छात्र दूसरे चरण में दिल्ली विश्&zwj;वविद्यालय से जुड़े अपने पसंदीदा कॉलेज और कोर्स का विकल्प चुनेंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Delhi News: आईटीओ से लक्ष्मी नगर की ओर विकास मार्ग पर यातायात बंद, दिल्ली पुलिस ने दी जानकारी" href="https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/traffic-closed-on-vikas-marg-from-ito-to-laxmi-nagar-delhi-police-gave-information-2459804" target="_blank" rel="noopener">Delhi News: आईटीओ से लक्ष्मी नगर की ओर विकास मार्ग पर यातायात बंद, दिल्ली पुलिस ने दी जानकारी</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *