DU Admissions 19038 Seats Have Been Allotted In Second Round, Fees Can Be Deposit Till August 15 ANN
Delhi News: देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश (DU Admission) प्रक्रिया जारी है.दूसरे राउंड के लिए कुल 19038 छात्रों के लिए सीटें अलॉट कर दी गई हैं, और इन सीटों पर छात्र 13 अगस्त तक अपने डैशबोर्ड अकाउंट से विषय और कॉलेज को स्वीकार कर सकते हैं. इसके बाद 14 अगस्त तक निर्धारित कॉलेज प्रवेश की मंजूरी प्रदान करेगा और अगले दिन 15 अगस्त तक छात्र चयनित कॉलेज के लिए ऑनलाइन फीस जमा कर सकेंगे.
दूसरे राउंड मे 10K छात्रों को फायदा
गुरुवार के दिन दिल्ली विश्वविद्यालय में दूसरे एलोकेशन राउंड की शुरुआत हुई जिसके बाद 19038 छात्रों के लिए विश्वविद्यालय द्वारा सीट अलॉट कर दी गई हैं. कुल 34,174 छात्रों ने अपने कोर्स कॉलेज को बदलने के लिए अपग्रेड का विकल्प चुना था. इनमें से 10104 छात्रों को अपने अनुसार कॉलेज और चयनित विषय मिला है. आगामी 14 अगस्त तक कॉलेज द्वारा प्रवेश की मंजूरी दे दी जाएगी. इसके बाद छात्र 15 अगस्त तक ऑनलाइन फीस जमा कर सकेंगे. इससे पहले 32600 छात्रों को पहले राउंड में चयनित कॉलेज कोर्स अलॉट किया गया था, जिसमें कुल 10 हजार से अधिक छात्रों को अपना पसंदीदा विषय और कॉलेज प्राप्त हो सका था.
‘पहले एडमिशन को प्राथमिकता दें’.
दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया का दौर जारी है. इस दौरान भारी संख्या में छात्र प्रवेश के लिए तत्पर दिखाई दे रहे हैं. ऐसे में विश्वविद्यालय के प्रोफेसर का यह भी सुझाव है कि दूसरे राउंड में जिस भी सीट पर एडमिशन मिल रहा है उस पर छात्रों को एडमिशन जरूर ले लेना चाहिए क्यूंकि अगर वह किसी भी सीट का चयन नहीं करते हैं तो छात्र CSAS से पूरी तरह बाहर हो जाएंगे, जिससे वह अगले राउंड में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. इसलिए आवश्यक है कि छात्र मौजूद विकल्प पर आधारित विषय और कॉलेज में प्रवेश जरूर लें.
ये भी पढ़ें:- चांदनी चौक में अब लोगों को जाम से मिलेगा छुटकारा, जल्द ही बनकर तैयार होगी मल्टी लेवल पार्किंग