Dry Day in Delhi closure of Liquor Shops serving alcohol February 3 to 5 Voting Day Assembly Election
Delhi Govt Ordered Closure of Liquor Shops: दिल्ली में फरवरी में चार दिन ड्राई डे रहेगा. दिल्ली सरकार ने 3 से 5 फरवरी और 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने तक शहर में शराब की दुकानें बंद रखने के आदेश दिए हैं. इस अवधि में राष्ट्रीय राजधानी में शराब परोसने वाले अन्य प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगे.
दिल्ली एक्साइज कमिश्नर की ओर से हाल ही में एक गजट अधिसूचना जारी की गई, इसमे 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के दिन और मतगणना के दिन विभिन्न उत्पाद लाइसेंस के लिए Excise Rules-2010 के तहत ड्राई डे घोषित किया गया है.
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली में 4 दिन ड्राई डे
यह आदेश दिया गया है कि 3 फरवरी की शाम 6 बजे से 5 फरवरी की शाम 6 बजे तक (मतदान समाप्ति के लिए निर्धारित समय के साथ समाप्त होने वाले 48 घंटों के दौरान) और फिर 8 फरवरी को मतगणना के दिन ड्राई डे रहेगा.
नोटिफिकेशन में क्या कहा गया?
दिल्ली में ड्राई डे के दौरान कोई शराब की दुकानें नहीं खुलेंगी. इसके साथ ही होटल, रेस्तरां में शराब नहीं परोसे जाएंगे. नोटिफिकेशन में कहा गया है कि शराब बेचने या परोसने वाले क्लबों या किसी भी प्रतिष्ठानों को भी शराब बेचने या परोसने की अनुमति नहीं होगी.
इसमें कहा गया है कि गैर-स्वामित्व वाले क्लब, स्टार होटल, रेस्तरां और किसी के द्वारा चलाए जाने वाले होटल, भले ही उन्हें शराब रखने और सप्लाई के लिए अलग-अलग कैटेगरी के लाइसेंस जारी किए गए हों, उन्हें भी शराब परोसने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.
बता दें कि दिल्ली की सभी 70 सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होने हैं जबकि 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे. विधानसभा चुनाव में कुल 699 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें से 96 महिलाएं चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रही हैं. वहीं, सियासी दल जोर-शोर से प्रचार अभियान में जुटे हैं और मतदाताओं को लुभाकर चुनाव जीतने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव से पहले AAP को झटका, पूर्व विधायक और 2 पार्षद BJP में शामिल