Sports

Drunk Youths Misbehave Stunt From 5th Floor Balcony In Greater Noida – ग्रेटर नोएडा: नशे में 4 युवकों का उत्पात, 5वें फ्लोर की बालकनी से स्टंटबाजी और खुदकुशी की कोशिश


ग्रेटर नोएडा: नशे में 4 युवकों का उत्पात, 5वें फ्लोर की बालकनी से स्टंटबाजी और खुदकुशी की कोशिश

पांचवीं मंजिल की बालकनी पर स्टंटबाजी करते युवक.

ग्रेटर नोएडा:

शराब के नशे में धुत कुछ युवकों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें चार युवक बिल्डिंग के पांचवें फ्लोर पर बालकनी पर बने स्लैब पर बैठकर हंगामा कर रहे हैं और आपस में झगड़ते हुए ऊपर से कूदने की कोशिश कर रहे हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद अब पुलिस इन युवकों की तलाश कर रही है.   

यह भी पढ़ें

वीडियो ग्रेटर नोएडा वेस्ट के ईकोटेक विलेज-3 का बताया जा रहा है. इसमें साफ दिख रहा है कि कुछ युवक शराब के नशे में सोसाइटी के भीतर उत्पात मचा रहे हैं, फिर वो बालकनी पर बनी स्लैब पर जाकर बैठ जाते हैं, इसको देखकर सोसाइटी के लोगों में हड़कंप मच जाता है. जब लोग उन लड़कों को वहां से उठाने की कोशिश करते हैं, तो ये लड़के गाली गलौज करने लगते हैं.

सोसाइटी के निवासियों ने बताया कि मामला रविवार देर रात का है. ये लोग पांचवीं मंजिल पर रहते हैं. सभी बैचलर युवक हैं.

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासियों ने चिंता जताई कि शराब के नशे में ये स्टंटबाजी है या सुसाइड करना? क्या ये माहौल सोसाइटी के लिए ठीक है? इसका असर आसपास रहने वाली फैमिली और बच्चों पर क्या होगा?  

ईकोटेक विलेज-3 के निवासियों का कहना है कि इन बैचलर लड़कों की ये पहली हरकत नहीं है. इससे पहले भी ये काफी बदतमीजियां कर चुके हैं. अब यहां के निवासी इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस इन युवकों की तलाश कर रही है.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *