Sports

Drunk Driver Left The Truck On The Tracks And Ran Away In Ludhiana – लुधियाना में नशे में धुत चालक ट्रक पटरी पर छोड़कर भागा, ट्रेन चालक की सूझबूझ से हादसा टला


लुधियाना में नशे में धुत चालक ट्रक पटरी पर छोड़कर भागा, ट्रेन चालक की सूझबूझ से हादसा टला

प्रतीकात्मक तस्वीर

लुधियाना (पंजाब): लुधियाना में ट्रेन गुजरने से महज कुछ मिनट पहले कथित रूप से नशे में धुत्त एक चालक अपना ट्रक रेल पटरी पर छोड़कर भाग गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस बात की सूचना मिलने पर ट्रेन के चालक ने गति धीमी कर ट्रक से कुछ मीटर पहले ट्रेन रोक दी.

यह भी पढ़ें

राजकीय रेलवे पुलिस के जांच अधिकारी जसवीर सिंह ने बताया कि ट्रक चालक ने शुक्रवार की रात मुख्य लुधियाना-दिल्ली रेलवे ट्रैक पर अपना वाहन चलाया और शेरपुर से लुधियाना रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ने लगा, लेकिन ट्रक रेल पटरियों में फंस गया. सिंह ने बताया कि चालक ट्रक वहीं छोड़कर भाग गया लेकिन स्थानीय लोगों ने पटरी पर ट्रक को खड़ा देखकर रेल प्रशासन को समय से इसकी सूचना दे दी.

पुलिस ने बताया कि बाद में ट्रक को रेल पटरी से हटाया गया और ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. उसने बताया कि कुछ देर के लिए रेल यातायात अवरूद्ध रहा लेकिन एक घंटे बाद उसे बहाल कर दिया गया. पुलिस के अनुसार मेडिकल जांच से इस बात की पुष्टि हुई है कि ट्रक चालक ने शराब पी रखी थी.

ये भी पढ़ें:-
“पापा, मुझे बचा लो”: कैसे एक डेटिंग ऐप पर जाल में फंसे जयपुर के युवक को मिली मौत

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *