News

Drone Delivery Service Bengaluru Gurugram Logistics Technology Innovation Skye Air Smart Transport


Bengaluru Tech: आईटी हब के रूप में मशहूर बेंगलुरु में आखिरकार पहली कमर्शियल ड्रोन डिलीवरी सर्विस शुरू हो गई है. तीन साल पहले शहर के तीन अस्पतालों ने दवाइयों और डायग्नोस्टिक सैंपल्स की डिलीवरी के लिए ड्रोन तकनीक अपनाने की घोषणा की थी जिससे ट्रैफिक जाम को बायपास किया जा सके. अब ये सेवा कोननकुंटे और कनकपुरा रोड क्षेत्रों में शुरू हो चुकी है. स्काई एयर के संस्थापक और सीईओ अंकित कुमार के मुताबिक इन इलाकों में लोगों को महज सात मिनट में अपना सामान डिलीवर किया जा सकता है.

हालांकि बेंगलुरु से पहले गुरुग्राम ने इस सेवा की शुरुआत कर दी थी. गुरुग्राम के सेक्टर 92 में पहली ड्रोन डिलीवरी हुई जहां 7.5 किलोमीटर की दूरी मात्र 3-4 मिनट में तय की गई जबकि सड़क मार्ग से इसमें 15 मिनट लगते. स्काई एयर के सीईओ ने बताया कि गुरुग्राम में एक साल में 10 लाख से ज्यादा डिलीवरी सफलतापूर्वक पूरी की जा चुकी हैं. इस सफलता को देखते हुए अब बेंगलुरु में भी ये सेवा शुरू की गई है.

मांग और सुविधा के अनुसार तय होगा ड्रोन का मार्ग

स्काई एयर के अनुसार ड्रोन के मार्ग की योजना मांग के स्तर और उपलब्ध बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर के आधार पर बनाई जाती है. उन्हें एयरस्पेस की अनुमति मिल चुकी है और वे 120 मीटर की ऊंचाई तक उड़ान भर सकते हैं. हालांकि सैन्य प्रतिष्ठानों के आसपास उड़ान की अनुमति नहीं है, लेकिन कंपनी का मार्ग हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) क्षेत्र से होकर गुजरता है इसलिए वहां समन्वय जरूरी होगा.

कैसे काम करता है ड्रोन डिलीवरी सिस्टम?

ड्रोन ऑपरेशन स्काई एयर की खुद की UTM (Unmanned Traffic Management) प्रणाली के तहत संचालित होगा जो 2023 में लॉन्च की गई थी. ये प्रणाली पारंपरिक एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट से अलग है और बिना पायलट वाले विमानों के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई है. ड्रोन ‘स्काई टनल’ नाम के हवाई रास्ते में उड़ते हैं जो 120 मीटर की ऊंचाई पर होता है.

स्काई एयर जल्द शुरू करेगा फूड डिलीवरी

स्काई एयर का ‘स्काई शिप वन’ ड्रोन उच्च क्षमता वाली डिलीवरी के लिए डिजाइन किया गया है और ये एक बार में 10 किलोग्राम तक वजन उठा सकता है. जब ये गंतव्य तक पहुंचता है तो 20 मीटर की ऊंचाई पर आकर ‘स्काई विन्च सिस्टम’ को एक्टिव करता है जो पैकेज को धीरे-धीरे नीचे गिराता है और स्वचालित रूप से पैकेज छोड़कर वापस लौट जाता है. कंपनी का दावा है कि हर ड्रोन डिलीवरी पारंपरिक सड़क मार्ग की तुलना में 520 ग्राम कार्बन उत्सर्जन बचाती है.

स्काई एयर वर्तमान में ब्लू डार्ट, DTDC, शिपरॉकेट और ईकॉम एक्सप्रेस जैसी कंपनियों को अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है. ये कंपनी 2019 में स्थापित हुई थी और शुरुआत में हिमाचल प्रदेश में दवाइयों की डिलीवरी पर केंद्रित थी. अब कंपनी फूड डिलीवरी के क्षेत्र में भी कदम रखने की योजना बना रही है. कुमार के अनुसार यदि बेंगलुरु में ये सेवा सफल होती है तो जल्द ही इसे बन्नेरघट्टा रोड तक विस्तारित किया जाएगा.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *