DRI Seizes Methaqualone Worth Rs 51 Crore In Pune; Five Held

डीआरआई ने प्लास्टिक के कंटेनरों में रखा मादक पदार्थ बरामद किया.
मुंबई :
मुंबई राजस्व खुफिया निदेशालय (Directorate of Revenue Intelligence) ने यहां 50.65 करोड़ रुपये मूल्य का 101.31 किलोग्राम प्रतिबंधित मादक पदार्थ ‘मेथाक्वालोन’ बरामद किया और इसकी तस्करी में कथित रूप से शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि डीआरआई की क्षेत्रीय इकाई ने 22 अगस्त को पुणे में तेलंगाना नंबर प्लेट वाली एक कार को रोका, जिसमें उसे प्लास्टिक के कंटेनरों में रखा मादक पदार्थ बरामद किया गया. इस मामले की अब डीआरआई विस्तृत जांच में जुटी है.