News

DRDO Launch Agni 5 missile know all features what is mirv technology mission divyastra Firepower reaching China and Europe


मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेड री-एंट्री व्हिकल (MIRV) तकनीक से लैस अग्नि-5 की चर्चा खूब हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस खास उपलब्धि पर DRDO के वैज्ञानिकों को बधाई दी.

मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेड री-एंट्री व्हिकल (MIRV) तकनीक से लैस अग्नि-5 की चर्चा खूब हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस खास उपलब्धि पर DRDO के वैज्ञानिकों को बधाई दी.

इस मिसाइल को चीन के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. दरअसल, अग्नि-5 चीन के उत्तरी हिस्से तक मारक शक्ति, सड़क के जरिए हथियार ले जाने की क्षमता रखता है.

इस मिसाइल को चीन के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. दरअसल, अग्नि-5 चीन के उत्तरी हिस्से तक मारक शक्ति, सड़क के जरिए हथियार ले जाने की क्षमता रखता है.

एमआईआरवी तकनीक की वजह से अग्नि-5 मिसाइल कई स्थानों पर कई हथियार को तैनात कर सकती है.

एमआईआरवी तकनीक की वजह से अग्नि-5 मिसाइल कई स्थानों पर कई हथियार को तैनात कर सकती है.

इस मिसाइल में एक ही बार में कई परमाणु हथियार ले जाने की क्षमता होगी और इन हथियारों से अलग-अलग लक्ष्यों को निशाना बनाया जा सकेगा.

इस मिसाइल में एक ही बार में कई परमाणु हथियार ले जाने की क्षमता होगी और इन हथियारों से अलग-अलग लक्ष्यों को निशाना बनाया जा सकेगा.

अग्नि-5 को सड़क मार्ग से कहीं भी ले जाया जा सकता है. इससे पहले की अग्नि मिसाइलों में रोड से ले जाने की सुविधा नहीं थी.

अग्नि-5 को सड़क मार्ग से कहीं भी ले जाया जा सकता है. इससे पहले की अग्नि मिसाइलों में रोड से ले जाने की सुविधा नहीं थी.

अग्नि-5 मिसाइल हाई क्वॉलिटी सटीकता के साथ 5,000 किलोमीटर तक लक्ष्य पर प्रहार करने में सक्षम है. ऐसे में इसकी पहुंच चीन के सबसे उत्तरी हिस्से तक हो जाती है.

अग्नि-5 मिसाइल हाई क्वॉलिटी सटीकता के साथ 5,000 किलोमीटर तक लक्ष्य पर प्रहार करने में सक्षम है. ऐसे में इसकी पहुंच चीन के सबसे उत्तरी हिस्से तक हो जाती है.

इसके अलावा अग्नि-5 यूरोप के कुछ क्षेत्रों सहित लगभग पूरे एशिया को कवर कर सकती है. यह भारत में सबसे दूर तक मार करने वाली मिसाइल है.

इसके अलावा अग्नि-5 यूरोप के कुछ क्षेत्रों सहित लगभग पूरे एशिया को कवर कर सकती है. यह भारत में सबसे दूर तक मार करने वाली मिसाइल है.

Published at : 12 Mar 2024 09:05 AM (IST)

इंडिया फोटो गैलरी

इंडिया वेब स्टोरीज



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *