News

DR BR Ambedkar Row NDA Leaders Supports Amit Shah Make Strategy To Expose Congress Know Details ANN


NDA Strategy On Ambedkar Row: अंबेडकर के मुद्दे पर विपक्ष के लगातार हमले के बीच आज बुधवार (25 दिसंबर, 2024) को एनडीए नेताओं ने आपसी तालमेल के जरिए विपक्ष के मुद्दों का सामना करने और उन पर पलटवार करने की रणनीति बनाई. NDA की योजना है कि कांग्रेस की ओर से संविधान में की गई गलतियों को जानता तक न सिर्फ पहुंचना है बल्कि लोगों से संवाद के जरिए कांग्रेस को एक्सपोज करना है.

दरअसल, आज (बुधवार) बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर एनडीए नेताओं की खाने पर महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. एनडीए में बेहतर तालमेल और समन्यव को लेकर रणनीति पर लंबी चर्चा हुई. इससे पहले हरियाणा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव और यूपी के उप चुनाव में एनडीए की शानदार जीत पर बधाई दी गई. इसके अलावा एक देश एक चुनाव और अंबेडकर से जुड़े हुए मुद्दों सहित अन्य मुद्दों पर एनडीए के नेताओ ने एक सुर में अपनी बात रखी.

कौन-कौन हुआ बैठक में शामिल?

इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू, शिवसेना से प्रताप राव जाधव, जेडीयू से राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, जेडीएस से एचडी कुमार स्वामी, निषाद पार्टी से संजय निषाद, हम से जीतनराम मांझी, अपना दल से अनुप्रिया पटेल सहित अन्य नेता शामिल हुए.

बैठक में अमित शाह ने एनडीए नेताओं से क्या कहा?

सूत्रों के मुताबिक, अंबेडकर विवाद मामले में गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक में बताया कि किस तरह से कांग्रेस ने संविधान को लागू करने में गलतियां कीं. अंबेडकर वाले बयान को आउट ऑफ कॉन्टैक्ट्स लिया गया. बयान के बहुत देर बाद एक टूलकिट बनाकर सिर्फ एक हिस्से को वायरल किया गया. इस पर सभी दलों के बीच तय हुआ कि जनता के बीच जाकर कांग्रेस को एक्सपोज करना है.

ये भी पढ़ें: अंबेडकर पर नहीं थम रही सियासत! सड़कों पर कांग्रेस का प्रदर्शन तो विपक्ष के हमले पर बीजेपी का पलटवार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *