Fashion

Dog squad and ATS showed their strength in police exhibition at Sonepur fair in Bihar


Sonepur Fair In Bihar: विश्व प्रसिद्ध सोनपुर मेला में पुलिस महानिदेशक आलोक राज ने सोमवार को ‘बिहार पुलिस प्रदर्शनी’ का विधिवत उद्घाटन किया. इस प्रदर्शनी में श्वान दस्ता एवं एटीएस ने अपने कौशल का शानदार प्रदर्शन किया. पुलिस महानिदेशक ने अपने संबोधन में हाल के वर्षों में बिहार पुलिस की आधारभूत संरचनाओं के सुदृढ़ीकरण, पुलिस कल्याण, अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति के अलावा कई विषयों के बारे में बताया.

पुलिस इकाई के संबंध में प्रचार-प्रसार 

पुलिस प्रदर्शनी में आतंकवाद निरोधक दस्ता, विधि विज्ञान प्रयोगशाला, पुलिस प्रयोगशाला, आर्थिक अपराध इकाई बिहार, राज्य फोटो ब्यूरो, फिंगरप्रिंट ब्यूरो, बिहार अग्निशमन सेवा, राजकीय रेल पुलिस पटना, मद्य निषेध इकाई, बिहार यातायात पुलिस, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, बिहार एसटीएफ, पुलिस भवन निर्माण निगम विभिन्न विषयों के संबंध में आमजनों को जानकारी दे रहा है.

बिहार पुलिस वृत्तचित्र का विमोचन एवं प्रस्तुति के साथ ही बिहार पुलिस से संबंधित पत्रिका का भी विमोचन किया गया. बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की प्रदर्शनी में दरभंगा एयरपोर्ट पर दी जा रही सुरक्षा को मॉडल के रूप में दिखाया गया है. 

अपराध अनुसंधान विभाग की ओर से लगाई गई प्रदर्शनी में महिला हेल्प डेस्क, बाल विवाह, दहेज प्रथा, परामर्श केन्द्र, मानव व्यापार निरोध इकाई, विशेष किशोर पुलिस इकाई के संबंध में बुकलेट के माध्यम से आमजनों के बीच प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. 

लगता है एशिया के सबसे बड़ा पशु मेला 

विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक सोनपुर मेला गंगा और गंडक के संगम स्थित पौराणिक स्थल हरिहर नाथ मंदिर के निकट प्रत्येक वर्ष होता है. एशिया के सबसे बड़े पशु मेले में स्थानीय सहित देश-विदेश के श्रद्धालु तथा पर्यटकों का आगमन होता है. अधिक से अधिक संख्या में लोगों से जुड़ने तथा पुलिस की कार्यशैली, क्षमता तथा नवाचारों से आम जन को अवगत कराने के लिए बिहार पुलिस प्रत्येक वर्ष प्रदर्शनी लगाती है. 

ये भी पढ़ेंः Bihar News: तो कैसे होगी बिहार में शराबबंदी? सीएम के ALTF जवानों को भी है ‘पीने’ का शौक, महिला सिपाही भी पीछे नहीं



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *