News

Doctor's 24-hour Nationwide Strike LIVE: स्वास्थ्य मंत्रालय के सामने सड़क पर OPD सेवाएं देंगे डॉक्टर्स, BJP ने फिर मांगा ममता का इस्तीफा



<p style="text-align: justify;"><strong>Doctor’s 24-hour Nationwide Strike LIVE Updates:</strong> कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन पिछले एक हफ्ते से ज्यादा समय से जारी है. इस वजह से स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुई हैं. कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, चंडीगढ़ समेत सभी प्रमुख शहरों में बड़े सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर्स अपनी सुरक्षा और पीड़िता को न्याय देने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. आरजी कर मेडिकल कॉलेज प्रदर्शन का केंद्र बना हुआ है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">महिला डॉक्टर संग रेप-मर्डर के विरोध में कोलकाता और पश्चिम बंगाल के अन्य हिस्सों में सैकड़ों महिलाएं रविवार रात ‘रिक्लेम द नाइट’ अभियान दोहाराते हुए सड़कों पर उतरीं. उन्होंने पीड़िता के लिए न्याय की मांग की. सभी उम्र और पृष्ठभूमि की महिलाएं जादवपुर, गरिया, बेहला पर्नाश्री, खन्ना, लेक टाउन और शहर के अन्य स्थानों पर एकत्रित हुईं और उन्होंने नारे लगाए, ‘हमें न्याय चाहिए.’ कुछ प्रदर्शनकारियों ने जलती हुई मशालें ले रखी थीं. 14 अगस्त को भी इसी तरह का प्रदर्शन हुआ था.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">उधर कोलकाता में हुए इस जघन्य अपराध को लेकर 70 से ज्यादा पद्म पुरस्कार विजेताओं ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है, जिसमें उनसे स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ हिंसा से निपटने के लिए एक विशेष कानून शीघ्र लागू किए जाने की मांग की गई है. पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस गृह मंत्री अमित शाह और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात करने वाले हैं. बंगाल के बिगड़े हालात पर चर्चा के लिए उन्होंने दोनों ही नेताओं से मिलने का समय मांगा है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">कोलकाता रेप-मर्डर मामले को लेकर सियासत भी खूब हो रही है. जिन कांग्रेस नेताओं ने इस घटना पर एक्शन की मांग की है, उन्हें टीएमसी ने जवाब भी दिया है. सोशल मीडिया पर आरजी कर मेडिकल कॉलेज को लेकर पोस्ट करने वाले कई नेताओं को नोटिस भेजा गया है. इसमें बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी और टीएमसी नेता सुखेंदु शेखर रे भी शामिल हैं. कोलकाता रेप-दुष्कर्म मामले और डॉक्टर्स के प्रदर्शन से जुड़े सभी अपडेट्स आप नीचे दिए गए कार्ड्स में पढ़ सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *