Sports

Doctor Shares Pic Of Fake Rs 500 Note Given By Patient Post Is Viral On Threads


डॉक्टर को ही चूना लगा गया मरीज, फीस के नाम पर पकड़ा गया 500 का जाली नोट

डॉक्टर को दिखाने आए मरीज ने डॉक्टर को ऐसे लगा दिया चूना

अभी कुछ समय पहले ही RBI ने 2000 रुपए का नोट बंद करने का ऐलान किया, जिसके बाद से मार्केट में 500 और 200 रुपए के नोट ज्यादा चलने लगे हैं, लेकिन इन दिनों नकली नोटों का कारोबार भी चरम पर है और अब उसकी चपेट में एक भला-बेचारा डॉक्टर भी आ गया. जी हां, हाल ही में ऑर्थोपेडिक डॉक्टर मनन वोहरा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया और बताया कि, कैसे उन्हें एक पेशेंट फीस देने के नाम पर चूना लगा गया और 500 का जाली नोट पकड़ा गया.

यह भी पढ़ें

यहां देखें पोस्ट

डॉक्टर ने बोला कभी नहीं भूलूंगा ये इंसीडेंट

हाल ही में लॉन्च हुए मेटा के नए ऐप थ्रेड्स पर ऑर्थोपेडिक डॉक्टर मनन वोहरा ने एक फोटो शेयर की, जिसमें ₹500 का नोट नजर आ रहा है, लेकिन जब इस नोट को आप ध्यान से देखेंगे तो उस पर लिखा हुआ है कि, ये सिर्फ स्कूल के प्रोजेक्ट के लिए है. इस फोटो को शेयर करते हुए डॉक्टर साहब ने लिखा कि, एक मरीज ने वास्तव में इस नोट का उपयोग करके फीस के लिए भुगतान किया. मेरे रिसेप्शनिस्ट ने इसकी जांच की (क्योंकि सच कहूं तो आप इसकी उम्मीद नहीं करते हैं), लेकिन इससे पता चलता है कि लोग किस हद तक जा सकते हैं. भले ही इसके लिए डॉक्टर को धोखा देना पड़े. डॉक्टर साहब ने ये भी कहा कि, वैसे मैं खूब हंसा और मैंने इस नोट को अपने पास रख लिया है, क्योंकि ये एक मजेदार मेमोरी है. हालांकि, मुझसे ₹500 जरूर लूट लिए गए.

यूजर्स बोले-इस पर हंसना है या सांत्वना देनी है 

सोशल मीडिया पर डॉक्टर मनन वोहरा का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग अब तक इस पोस्ट को लाइक कर चुके हैं. एक यूजर ने लिखा है कि, इस पर हमें हंसना चाहिए या आपको सांत्वना देनी चाहिए. एक अन्य यूजर ने लिखा कि, डॉक्टर के साथ ऐसा करना गलत काम है. तो कई यूजर ने लिखा कि, इस नकली नोट को पहचानना बड़ा मुश्किल है. एक यूजर ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा कि, लगता है कि मरीज फर्जी वेब सीरीज से काफी इंस्पायर्ड है.

ये भी देखें- शाहरुख खान मुंबई एयरपोर्ट पर कैमरों से घिरे आए नजर



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *