Fashion

DMRC campaign against reels maker in Delhi Metro ann


Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो के अंदर अक्सर लोग रील्स, अश्लील हरकत या फिर नियमों का उल्लंघन करते नजर आ जाते हैं. कई बार ऐसे रील्स या उटपटांग हरकतों की वजह से सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी होते हैं. जो न केवल डीएमआरसी की फजीहत का कारण बनते हैं, बल्कि मेट्रो यात्रियों के लिए भी असुविधाजनक होता है. जिसे देखते हुए डीएमआरसी ने ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चला रखा है और अब तक 1647 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने की कार्रवाई के साथ उन पर जुर्माना भी लगाया है.

डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक विकास कुमार ने बताया कि सिर्फ रील्स बनाने वाले लोगों का डेटा अलग से उपलब्ध नहीं है, लेकिन जिन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उनमें उपद्रव पैदा करने, ट्रेन के फर्श पर बैठना और ट्रेन के अंदर खाना-खाने जैसे मामलों में कई कार्रवाई भी शामिल हैं. उनके खिलाफ मेट्रो रेलवे अधिनियम की धारा 59 के तहत 1647 यात्रियों पर उपद्रव करने के मामले में जुर्माना किया गया है. अधिकारी ने बताया कि डीएमआरसी ने पिछले साल भी ऐसे मामलों में 1600 यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई की थी.

उपद्रवियों पर सीसीटीवी की नजर

डीएमआरसी के मुताबिक अप्रैल महीने में 610, मई में 518 और जून में 519 उपद्रव से संबंधित मामले दर्ज किए गए. ऐसा करने वालों को खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई के भी प्रावधान हैं. हर दिन मेट्रो से तकरीबन 67 लाख लोग यात्रा करते हैं, ऐसे में सभी की निगरानी काफी मुश्किल है, लेकिन सीसीटीवी के माध्यम से वे परिसर में घटित किसी भी घटना का पता लगा सकते हैं.

रील्स बनाने के खिलाफ डीएमआरसी का अभियान 

डीएमआरसी ने यात्रियों को रील बनाने से रोकने और सह-यात्रियों की असुविधा का कारण बनने से रोकने के लिए दिल्ली मेट्रो के कई मेट्रो स्टेशन परिसर में पोस्टर भी लगाए हैं. अधिकारी ने बताया कि यात्रियों को किसी भी ऐसी गतिविधि जिससे अन्य यात्रियों को असुविधा हो सकती है, में शामिल होने से रोकने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से अभियान चलाया जा रहा है.

दिल्ली के अलीपुर में कोबरा के डसने से मजदूर की मौत, परिजनों ने कंपनी पर लगाए गंभीर आरोप



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *