DMK MP A Raja Slams JPC for 655 pages report Waqf Amendment Bill Says meeting at 10 am got it now
A Raja On Waqt Amendment Bill Report: वक्फ (संशोधन) विधेयक के लिए बनाई गई संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के सदस्य और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के सांसद ए राजा ने मंगलवार (28 जनवरी, 2025) को समिति पर निशाना साधते हुए कहा कि समिति को तमाशा बना दिया गया है.
डीएमके सांसद ए राजा ने कहा, “हमें बताया गया था कि जेपीसी की मसौदा रिपोर्ट और उसके विधेयक पर 29 जनवरी की सुबह 10 बजे चर्चा होगी. मसौदा रिपोर्ट 655 पन्नों की है और अभी-अभी हमें भेजी गई है. सांसदों से अपेक्षा है कि वे इसे पढ़ें और टिप्पणियां दें और असमति नोट पेश करें. यह बिल्कुल संभव नहीं है. अगर सरकार अपनी मर्जी से काम करना चाहती है तो स्वतंत्र संसदीय समिति का क्या मतलब है.”
बजट सत्र में बिल के पेश होने की उम्मीद
वक्फ के लिए बनाई गई भाजपा सांसद जगदंबिका पाल की अध्यक्षता वाली जेपीसी बुधवार (29 जनवरी, 2025) को मसौदा रिपोर्ट को अडॉप्ट करने के लिए बैठक करने वाली है. इस रिपोर्ट को शुक्रवार (31 जनवरी, 2025) से शुरू होने वाले बजट सत्र में संसद में पेश किए जाने की उम्मीद है.
The Parliamentary Committee on Waqf Bill has been reduced to a farce.
We were told that the Draft Report of the Committee & its Bill will be discussed tomorrow at 10 AM. It is 655 pages and has been sent to us just now. MPs are expected to go through it and provide comments and…
— A RAJA (@dmk_raja) January 28, 2025
जेपीसी ने वक्फ (संशोधन) विधेयक को मंजूरी दी
जेपीसी की बैठक में सोमवार (27 जनवरी, 2025) को 14 खंडों/धाराओं में 25 संशोधनों के साथ वक्फ (संशोधन) विधेयक को मंजूरी दी गई थी. वहीं इस फैसले को लेकर विपक्षी सदस्यों ने बैठक में हुई कार्यवाही की आलोचना करते हुए जेपीसी अध्यक्ष जगदंबिका पाल पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को नष्ट करने का आरोप लगाया था. विपक्षियों की ओर से आरोप लगाया गया कि अध्यक्ष ने संशोधन पेश किए और हमारी बातों को सुने बिना उन्हें घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें- जहां पड़े योगी आदित्यनाथ के कदम वहां खिला कमल? दिल्ली चुनाव से पहले जान लीजिए यूपी CM का स्ट्राइक रेट