Fashion

DM action on car stunts in preparation for Independence Day at Gandhi Maidan in Patna ann


Patna News: 78वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर पटना के गांधी मैदान में तैयारी चल रही है. पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा पल पल नजर बनाए हुए हैं. गांधी मैदान के एक नंबर गेट से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित वीआईपी लोग झंडोत्तोलन के लिए आगमन करेंगे. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं, लेकिन आज (11 अगस्त) अचानक जिलाधिकारी ने एक बड़ी चूक पर गौर किया और तुरंत उस पर कार्रवाई भी की. 

दरअसल, रविवार को गांधी मैदान में शाम 5 बजे स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी के लिए डीएम चंद्रशेखर सिंह सहित वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों ने समीक्षा बैठक की उसी समय गेट नंबर-01 से सफेद रंग की एक कार तेज रफ्तार में गांधी मैदान में प्रवेश कर स्टंट करती हुई फिर उसी गेट से निकल जाती है. जिलाधिकारी ने इस पूरे वाकये को अपनी आंखों से देखा और कहा कि यह सुरक्षा में गंभीर चूक और लापरवाही है.

मामले को लेकर डीएम सख्त

डीएम  ने एडीएम और टाउन DSP -2 को इस लापरवाही के लिए दोषी अधिकारियों-कर्मियों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध जिम्मेदारी निर्धारित कर 24 घंटे के अंदर संयुक्त प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया है. दोषी अधिकारियों और कर्मियों के विरुद्ध प्रतिवेदन के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही गांधी मैदान के गेट नंबर 1 पर तैनात गार्ड को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

सीसीटीवी फुटेज और अन्य माध्यमों से इसकी जांच कर यह पता चला है कि वह कार व्यावसायिक वाहन के तौर पर निबंधित है. जिलाधिकारी ने वाहन मालिक और चालक के विरुद्ध प्रावधानों के अनुसार सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.

डीएम चंद्रशेखर सिंह ने एडीएम और टाउन डीएसपी 2 को निर्देश दिया है कि उस वाहन चालक और मालिक के विरुद्ध अब तक कौन सी कार्रवाई की गई? इसके बारे में भी संयुक्त प्रतिवेदन 24 घंटे के अंदर भेजा जाए. जिलाधिकारी ने ट्रैफिक एसपी को नियमानुसार गाड़ी को जब्त करने तथा दंड लगाने का निर्देश दिया है.

सुरक्षा में प्रशासनिक चूक 

स्वतंत्रता दिवस के समारोह की तैयारी और परेड के रिहर्सल कार्यक्रम को लेकर एक अगस्त से ही गांधी मैदान को आमजन के प्रवेश के लिए सील कर दिया गया है. ऐसी परिस्थिति में मैदान में अनधिकृत वाहन का प्रवेश करना और स्टंट करते हुए बाहर निकल जाना सुरक्षा में गंभीर चूक को दर्शाता है.

ये भी पढे़ं: Bihar Flood: नदियों में जलस्तर बढ़ने से कटिहार में बाढ़, कई पंचायत में शुद्ध पानी तक के लिए तरस रहे हैं लोग



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *