Dk Shivkumar Says Accept High Command Decision As Court Verdict | कोर्ट के फैसले की तरह हाईकमान के फैसले को स्वीकार करें
DK Shivakumar As Karnataka Deputy CM: कर्नाटक में काफी माथापच्ची के बाद मुख्यमंत्री (Karnataka Chief Minister) के नाम पर मुहर लग गई है. डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) को मनाने के लिए हाईकमान की तरफ से हर संभव कोशिश की गई. इसके बाद ही नाम को लेकर खुलासा भी किया गया.काफी मशक्कत के बाद वह राज्य में नंबर दो पद के लिए सहमत हो गए हैं.
एनडीटीवी से बातचीत में उन्होंने कहा कि आलाकमान के फैसले को ऐसे ही स्वीकार किया जाना चाहिए जैसे कोर्ट के फैसले को स्वीकार किया जाता है. कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री के तौर पर नामित होने पर कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा, “पार्टी में सब कुछ ठीक है और आगे भी सब कुछ ठीक रहने वाला है. मैंने पहले भी कहा था कि पार्टी हाईकमान जो भी निर्णय लेगा, हम उसे स्वीकार करेंगे. जो भी फार्मूला बनाया गया है, हम सभी उसे स्वीकार करते हैं.”
सिद्धारमैया होंगे कर्नाटक के अगले सीएम
दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री होंगे और डीके शिवकुमार उनके डिप्टी होंगे. कांग्रेस पार्टी दोनों नेताओं के रोटेशन फॉर्मूले पर सहमत होने के बाद फैसले पर पहुंची. सिद्धारमैया 2.5 साल की अवधि के लिए सीएम रहेंगे, जिसके बाद शिवकुमार सीएम का पद संभालेंगे. हालांकि, सिद्धारमैया ने ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले को लेकर कहा है कि उनके सामने इस बारे में बात नहीं हुई थी.
Heartiest congratulations to Sh. @siddaramaiah ji and Sh. @DKShivakumar ji for being designated the next Chief Minister and Deputy CM of Karnataka!
I am confident that your combined experience, empathy and dedication to public service will give Karnataka a visionary leadership… pic.twitter.com/BGUyP3V4eX
— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) May 18, 2023
केसी वेणुगोपाल ने दी बधाई
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर शिवकुमार और सिद्धारमैया को बधाई दी. उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि आपका संयुक्त अनुभव, सहानुभूति और सार्वजनिक सेवा के प्रति समर्पण कर्नाटक को एक दूरदर्शी नेतृत्व देगा जो इसे नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा”. वेणुगोपाल ने यह भी बताया कि दोनों नेताओं का शपथ समारोह शनिवार (20 मई) की दोपहर 12:30 बजे बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में कांग्रेस नेतृत्व की मौजूदगी में होगा.
ये भी पढ़ें: Karnataka Result: कैसी होगी कैबिनेट, कौन-कौन मंत्री… चर्चा करने फिर दिल्ली जाएंगे- पढ़ें लेटेस्ट अपडेट