Fashion

Diya Kumari Nomination Hole Wealth Details In Rajasthan Election 2023 Ann


Rajasthan Assembly Elections 2023: राजसमंद से बीजेपी की सांसद दीया कुमारी ने बुधवार (1 नवंबर) को विद्याधरनगर से नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और आम लोग शामिल रहे. जयपुर के सांसद और कई विधायक उनके रथ पर दिखे. दीया कुमारी के जरिये दाखिल किए हलफनामे के मुताबिक, वह अब तक नामांकन दाखिल करने वाले सभी उम्मीदवारों में सबसे अमीर है. इसमें रोचक बात ये है कि इसमें आभूषण और जमा राशि की कीमत सबसे अधिक है. हालांकि उनके पास नकदी बहुत कम है.

दीया कुमारी तीसरी बार चुनाव मैदान में है. 2013 में बीजेपी की विधायक रहीं हैं. वर्ष 19 में लोकसभा सांसद बनी और अब फिर एक बार विद्याधरनगर विधानसभा सीट भारती जनता पार्टी ने उन्हें चुनावी मैदान में उतारा है. 

कितनी संपत्ति है दीया कुमारी के पास?
दीया कुमारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उनके पास सिर्फ 75 हजार 600 रुपये नकद हैं. जबकि कई बैंकों में जमा राशि की कुल कीमत एक करोड़ 48 लाख 33 हजार 270 रूपये हैं. वहीं करेंट अकॉउंट में जमा राशि 92 लाख 51 हजार 290 रूपये हैं. कुल 2 करोड़ 90 लाख 84 हजार 560 रूपये है. बाकी निवेश की गई सम्पतियों की वैल्यू 15 करोड़ 52 लाख 86 हजार 487 रुपये हैं. उनके पास कई कीमती आभूषण हैं, जिनकी कुल कीमत 75 लाख 40 हजार 734 रुपये हैं. उन पर किसी का कोई कर्जा नहीं है. कुल मिलाकर 19 करोड़ 19 लाख 87 हजार 382 रूपये और 53 पैसे की सम्पति है. बीजेपी सांसद पर किसी प्रकार का कोई भी आपराधिक मामला नहीं दर्ज है. 

‘कांग्रेस सरकार की उलटी गिनती शुरू’
नामांकन दाखिल करने से पहले दीया कुमारी ने एक जनसभा को संबोधित किया. उसके बाद वह कलेक्ट्रेट में जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय पहुंचीं. नामांकन पत्र भरने के बाद दीया कुमारी ने सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि राजस्थान का हर एक नागरिक फिर से राजस्थान में डबल इंजन वाली सरकार की राह देख रहा है. प्रदेश की कांग्रेस सरकार की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और जनता का सैलाब दिखाता है कि जनता ने इनको सत्ता से बाहर करने का फैसला कर लिया है. रैली में जयपुर सांसद राम चरण बोहरा, राज्यसभा सांसद अनिल जैन, विधायक और पूर्व मंत्री कालीचरण सर्राफ, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दधीच, जिलाध्यक्ष राघव शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता मुकेश पारीक मौजूद रहे. 

ये भी पढ़ें: Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में चुनाव की तैयारी तेज, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने जारी की 11 उम्मीदवारों की सूची



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *