Diya Aur Baati Hum And Ghum Hain KisiKey Pyaar Mein After Aankh Micholi Calls IPS Officer Story
नई दिल्ली:
स्टार प्लस ‘अनुपमा’, ‘गुम है किसीके प्यार में’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘तेरी मेरी डोरियां’, ‘इमली’, ‘ये है चाहतें’, और ‘बातें कुछ अनकही सी’ जैसे फैमिली ड्रामा और रोमांस पर बेस्ड हैं और इन्हें दर्शकों ने बड़ा प्यार दिया है. वहीं अब स्टार प्लस ने अपने सफर को आगे बढ़ाते हुए नए और अनजाने क्षेत्रों में कदम रखा है. दरअसल, एक नया अंडरकवर कॉप सागा, “आंख मिचौली,” आ गया है, जिसमें ख़ुशी दुबे और नवनीत मलिक हैं.
यह भी पढ़ें
शशि सुमीत प्रोडक्शंस द्वारा उत्पन्न, “आंख मिचौली” बहादुर और साहसी एक्शन स्टंट की भव्यता का वादा करती है, जिसे ख़ुशी दुबे, उर्फ रुक्मिणी, करती हुई देखीं जाएंगी, साथ ही शो में रुक्मिणी और सुमेध भावनात्मक रोलरकोस्टर सवारी से गुजरेंगे. जबकि रुक्मिणी बहादुर, स्वतंत्र और साहस और वीरता के साथ आगे बढ़ती नज़र आएगी, एक तरह से वह अलग-अलग भावनाओं का एक मिश्रण है. वह किसी भी परिस्थिति में ढल जाती है. रुक्मिणी ऊर्जा और सहानुभूति से भरपूर हैं और एक आईपीएस अधिकारी बनना चाहती हैं. रुक्मिणी का जीवन उतार-चढ़ाव से भरा है, जिसका वह हिम्मत से सामना करती है.
स्टार प्लस के शो गुम है किसी के प्यार के नील भट्ट उर्फ विराट ने शो में एसीपी की कुर्सी संभाली है. एसीपी विराट को दर्शकों ने बहुत पसंद किया, जैसे स्टार प्लस के दीया और बाती हम ने भी पहले कॉप ड्रामा में कदम रखा था. दीपिका सिंह और अनस राशिद अभिनीत पॉपुलर शो दीया और बाती हम ने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी. संध्या, जो एक आईपीएस अधिकारी बनने की इच्छा रखती थीं, एक घरेलू नाम बन गईं. अब अगर अटकलों पर यकीन किया जाए तो खुशी दुबे उर्फ रुक्मिणी को विराट और संध्या के साथ बातचीत करते देखा गया है. इस चीज ने असल में हम सभी को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या वह विराट और संध्या से प्रेरणा ले रही है?
इसके अलावा दीया और बाती हम में दिखाया गया कि कैसे एक पति अपनी पत्नी को आईपीएस अधिकारी बनने के लिए प्रोत्साहित करता है और हर महिला को सफलता और अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रेरित करता है. बता दें, आंख मिचौली जल्द ही 22 जनवरी को शाम 6.30 बजे स्टार प्लस पर प्रसारित होगा.