Fashion

Diwali 2024 Up Cm Yogi Adityanath Deputy cm keshav Prasad Maurya mayawati wishes diwali ann


Diwali 2024: आज देशभर त्यौहार को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. हर कोई एक दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं दे रहा है. धनतेरस से शुरू हुए पांच दिवसीय त्यौहार दिवाली का हिंदू धर्म विशेष महत्व है. लोग अपने घरो में लक्ष्मी जी और गणेश जी की पूजा कर दिवाली का त्यौहार मनाते हैं. त्यौहार पर भगवान को अच्छे-अच्छे पकवान का भोग लगाया जाता है. वहीं लोग आपस मिलकर एक दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं दे रहा है और त्यौहार मना रहा है.

दिवाली के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी दीपावली की शुभकामनाएं दी है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा कि ‘अधर्म पर धर्म, असत्य पर सत्य और अंधकार पर प्रकाश की विजय के महापर्व दीपावली की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. कृपानिधान प्रभु श्री राम व माता जानकी सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें, यही कामना है.

सीएम योगी ने कहा-“आज दीपावली है, मैं आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहता हूँ. त्रेता युग में भगवान राम के वनवास पूरा होने पर दीपावली मनाई गई थी, आज 1000 साल बाद भी यह त्यौहार बहुत श्रद्धा के साथ मनाया जाता है. यह दिवाली इसलिए भी खास है क्योंकि भगवान राम 500 साल बाद लौटे हैं. इस साल 22 जनवरी को राम मंदिर का अभिषेक हुआ. हर कोई जश्न मना रहा है, यह त्यौहार हमें जोड़ता है और हमारे जीवन से अंधकार को दूर करता है. मैं भगवान राम से प्रार्थना करता हूँ कि दिवाली पर सभी के जीवन में खुशहाली आए.”

यूपी की पूर्व सीएम और बसपा प्रमुख मायावती ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी. मायावती ने लिखा कि, ‘शुभ दीपावली. समस्त देशवासियों व उनके परिवार वालों को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें. साथ ही, भाई दूज और छठ पूजा की भी लोगों को शुभकामनायें.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दी शुभकामनाएं
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने दीपावली की शुभकामनाएं दी है. केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा कि, ‘शुभं करोति कल्याणमारोग्यं धनसम्पदा। शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते॥ उस प्रकाश को नमन करें जो समृद्धि, शुभता, अच्छा स्वास्थ्य, धन की प्रचुरता और शत्रु बुद्धि का विनाश लाता है. प्रकाश पर्व दीपावली हमें अंधकार को समाप्त कर प्रकाश की ओर बढ़ने की प्रेरणा देता है. 

आइए, अपने घरों को स्वदेशी दीपों, रंगोलियों व सजावट से आलोकित करें तथा रामभक्ति के साथ राष्ट्रभक्ति की भावना को भी जागृत करें. जब हम स्वदेशी अपनाते हैं, तब हम अपने देश की समृद्धि में योगदान देते हैं. माँ लक्ष्मी और गणेश जी का आशीर्वाद सभी देश व प्रदेशवासियों पर बना रहे, तथा सभी के जीवन में सुख, शांति, एवं समृद्धि बनी रहे.’

उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने देश वासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी है. अजय राय ने लिखा कि ‘सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं. यह पावन पर्व आप सभी के जीवन में सुख-शांति एवं समृद्धि लेकर आए.’

प्रियंका गांधी ने बताया प्रकाश की जीत का पर्व
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि, ‘घने अंधेरे के विरुद्ध दीये-भर प्रकाश की जीत का त्योहार; अन्याय, असत्य और अहंकार के ऊपर न्याय, सत्य और शील की विजय का त्योहार; रंगों, रौशनियों और ख़ुशियों का उत्सव. साफ-सफाई और पूजा-पाठ की बेला; एक मौसम को प्यार से विदा करके दूसरी ऋतु के स्वागत का महान पर्व – दीपावली आप सभी देशवासियों को बहुत-बहुत मुबारक.

ये भी पढे़ं: BJP सांसद रवि किशन ने बांसफोड़ समाज के लोगों के साथ मनाई दिवाली, बच्चों को बांटी मिठाई और पटाखे



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *