Diwali 2024 Rajasthan people celebrate festival of lights security Jaipur Jodhpur
Diwali Celebration in Rajasthan: आज देश के ज्यादातर हिस्सों में दीपों का त्योहार दिवाली की धूम है. राजस्थान में भी दिवाली उत्साह, उल्लास और उमंग के साथ मनाई जा रही है. गुरुवार को बाजारों में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ी. जयपुर सहित सभी शहरों और कस्बों में लोगों नए कपड़े, मिठाई, पटाखे, लक्ष्मी और गणेश की प्रतिमा, घर की सजावट के सामान, मिट्टी के दीपों की खरीदारी की. सामानों की बिक्री होने से कारोबार में बंपर उछाल हुआ.
बाजार से लेकर घरों तक रंग बिरंगी रोशनी से जगमगा उठे. चारों ओर दीपों की जगमगाहट और रंग बिरंगी सजावट ने माहौल को आकर्षक बना दिया. जयपुर में दिवाली की पूर्व संध्या पर भारी यातायात जाम देखने को मिला. विशेष तौर पर ‘वॉल्ड सिटी’ में गाड़ियां रेंगती नजर आयीं. किशनपोल बाजार, चौड़ा रास्ता, जौहरी बाजार और त्रिपोलिया बाजार समेत ‘वॉल्ड सिटी’ को एक दिन पूर्व सजाया गया था. एमआई रोड पर भी रंग बिरंगी रोशनी से नहला उठा.
आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान
आतिशबाजी से आसमान सतरंगी हो उठा. जयपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. भारी भीड़ को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी मुस्तैद नजर आये. पुलिस महानिदेशक यूआर साहू ने कहा कि बाजारों, रेलवे स्टेशनों और बस स्टैंड जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समेत बीजेपी और कांग्रेस के अन्य नेताओं ने देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं.
वोकल फोर लोकल का दिखा रुझान
इस बार दिवाली पर लोगों के बीच नया ट्रेंड देखने को मिला. चीनी उत्पाद को नकारते हुए वोकल फोर लोकल का रुझान नजर आया. लोगों ने खरीदारी करते समये भारतीय कारीगरों के हाथों से बने सामानों को प्राथमिकता दी. व्यापारियों ने भी भारतीय सामानों की बिक्री पर संतोष जताया. दिवाली पर कारोबार में उछाल आने से कारोबारी काफी खुश हैं.
ये भी पढ़ें-
राजस्थान में चढ़ेगा सियासी पारा, उपचुनाव के प्रचार में ताकत झोकेंगे बीजेपी-कांग्रेस के दिग्गज