Fashion

Divya Pahuja Murder Case Update Suspect Megha Arrested By Gurugram Police Body Not Found Yet


Gurugram: हरियाणा के गुरुग्राम में पूर्व मॉडल दिव्या पाहुजा की हुई हत्या के मामले में एक और गिरफ्तारी हुई है. सोमवार को गुरुग्राम पुलिस की क्राइम टीम ने एक और संदिग्ध को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान मेघा के रूप में हुई है. मेघा से पूछताछ जारी है. अब छह टीमें तैनात की गई हैं. पंजाब में दो टीमें तैनात की गई हैं. हालांकि, अभी तक शव बरामद नहीं हुआ है. हत्या की पूरी योजना अभिजीत ने बनाई थी.

पुलिस ने बताया कि अभिजीत ने मेघा को साजिश में शामिल किया था और शव को ठिकाने लगाने में मदद मांगी थी. दो अन्य आरोपियों बलराज गिल और रवि को पकड़ने के लिए छापेमारी अभी भी जारी है, जिन्होंने अभिजीत को शव को ट्रांसपोर्ट करने में मदद की थी. चूंकि शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है, एक बार जब दोनों आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा, तो इस बारे में महत्वपूर्ण जानकारी स्पष्ट हो जाएगी कि उसे पहले जहर दिया गया था या गोली मारकर हत्या की गई थी.

पुलिस ने क्या बताया?

  • तीन जनवरी को थाना सेक्टर-14, गुरुग्राम में एक सूचना होटल सिटी पॉइंट नजदीक बस स्टैंड, में किसी महिला की हत्या होने के संबंध में प्राप्त हुई. सूचना पाकर थाना सैक्टर-14, गुरुग्राम की पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची. जहां पर ज्ञात हुआ की होटल में दिव्या निवासी बलदेव नगर, गुरुग्राम उम्र-27 वर्ष की हत्या कर बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए कहीं बाहर ले जाया गया है. मृतिका की बहन की शिकायत पर थाना सैक्टर-14, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया.
  • अपराध शाखा सेक्टर-17, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में मुख्य आरोपी अभिजीत, ओमप्रकाश और हेमराज को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में एक महिला आरोपी को आज 8 जनवरी को गुरुग्राम से काबू करने में सफलता हासिल की. आरोपी महिला की पहचान मेघा निवासी गांव मित्राऊ एक्सटेंशन नजफगढ़, दिल्ली उम्र-20 वर्ष के रूप में हुई.
  • पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी महिला ने दिव्या पाहुजा की हत्या में प्रयोग किया गया हथियार, मृतका के दस्तावेज और निजी सामान को छुपाने/फेंकने में मुख्य आरोपी अभिजीत की मदद की थी. उपरोक्त अभियोग में अब तक मुख्य आरोपी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
  • आरोपी युवती को आज न्यायालय में पेश किया गया, जहां से पूछताछ के लिए 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. रिमांड के दौरान इस युवती की इस घटना में संलिप्तता और हत्या में प्रयोग किया गया हथियार, मृतका के दस्तावेज और निजी सामा बारे गहनता से पूछताछ की जाएगी. साथ ही नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी अभियोग अनुसंधानाधीन है.

होटल सिटी पॉइंट में हुई थी हत्या

बता दें कि 27 साल की दिव्या पाहुजा की 2 जनवरी को यहां होटल सिटी पॉइंट के मालिक अभिजीत सिंह ने कथित तौर पर हत्या कर दी थी. पुलिस के अनुसार, दिव्या और अभिजीत रिलेशनशिप में थे और हत्या उसी होटल के कमरा नंबर 111 में हुई थी. पुलिस को अभी तक दिव्या का शव नहीं मिला है. आशंका जताई जा रही है कि शव को पंजाब में कहीं फेंक दिया गया है. हत्या के सिलसिले में तीन लोगों – अभिजीत, ओम प्रकाश और हेमराज को गिरफ्तार किया गया है, जबकि पुलिस अभी भी दो अन्य आरोपियों बलराज और रवि बंगा की तलाश कर रही है. तीनों आरोपी पांच दिन की पुलिस रिमांड हैं.

ये भी पढ़ें- Haryana: हरियाणा में अवैध खनन मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, पूर्व विधायक दिलबाग सिंह और उनके सहयोगी गिरफ्तार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *