Fashion

Dish Salian Case nitesh rane recieved notice to appear before mumbai police ann


Disha Salian Case: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान (Disha Salian) की मौत के मामले में मुंबई पुलिस ने बीजेपी विधायक नितेश राणे को नोटिस भेजा है. मुंबई पुलिस ने नितेश राणे (Nitesh Rane) से उनके इस दावे पर पूछताछ करेगी कि उनके पास दिशा सालियान मौत मामले में क्या सबूत हैं. नितेश राणे ने दावा किया था कि दिशा सालियान की हत्या की गई थी. नितेश राणे कल यानी 12 जुलाई को पुलिस के सामने पेश होंगे.

बता दें कि दिशा सालियान की 8 जून 2020 को मौत हो गई थी. उनकी मौत सुशांत सिंह राजपूत की मौत के छह दिन पहले हुई थी. सालियान के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने अपने फ्लैट से कूदकर जान दे दी थी. दिशा कोई जानामाना चेहरा नहीं थी लेकिन सुशांत सिंह राजपूत की भी उसी दौरान मौत हुई थी इसलिए कई तरह के कयास लगाए जाने लगे थे.

पुलिस का सहयोग करने के लिए तैयार – नितेश राणे
नोटिस मिलने पर नितिश राणे ने कहा, ”मुझे समन मिला है और मैं पहले दिन से यह कह रहा हूं कि यह हत्या का मामला है. मैं मुंबई पुलिस के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हूं. एमवीए सरकार आदित्य ठाकरे और उनके दोस्तों को बचाने के लिए कवर-अप करना चाहती थी. मेरे पास जो भी जानकारी है, मैं पुलिस को देने के लिए तैयार हूं.”

क्या आर्थिक तंगी के कारण ली थी दिशा ने अपनी जान?
ऐसा दावा किया जाता है कि दिशा आर्थिक तंगी से जूझ रही थीं जिस वजह से उन्होंने ऐसा कदम उठाया था. ऐसे दावे भी किए गए कि वह गलती से 14वीं मंजिल से गिर गई थीं. दिशा सालियान की मौत के बाद 11 जून को पोस्टमॉर्टम कराया गया था. हत्या के तीन दिन बाद पोस्टमॉर्टम कराए जाने पर भी सवाल उठाया गया था.

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से यह जानकारी सामने आई थी कि उनकी मौत सिर पर चोट लगने के कारण हुई थी. हालांकि उनपर किसी तरह का हमला होने की बात सामने नहीं आई थी.

मामले में SIT कर रही जांच
बीजेपी नेता नितेश राणे ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार करते हुए कहा था कि सालियान की हत्या हुई थी. इन सभी दावों के बीच में मामले की जांच की मांग उठने लगी थी जिसके बाद पिछले साल दिसंबर में डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एसआईटी जांच के भी आदेश दिए थे. 

ये भी पढ़ें: ‘मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना’ को लेकर आई बड़ी खबर, जानिए सरकार की क्या है तैयारी?





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *