Dilip Kumar Saira Banu Unseen Wedding Video On Couple 57 Anniversary

Dilip Kumar Saira Banu: सायरा और दिलीप कुमार का वेडिंग वीडियो वायरल
खास बातें
- दिलीप कुमार और सायरा बानो की शादी को 57 साल हो गए
- दिलीप कुमार और सायरा बानो की शादी का अनसीन वीडियो
- सायरा बानो ने शेयर की अनसीन वेडिंग वीडियो
नई दिल्ली:
Dilip Kumar Saira Banu: दिलीप कुमार और सायरा बानो की जोड़ी को फैंस पांच या दस साल से नहीं बल्कि 50 से ज्यादा साल से प्यार करते हैं. वहीं 11 अक्टूबर को उनकी शादी को 57 साल हो गए हैं. इस मौके पर शादी की सालगिरह मनाते हुए एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी का एक अनसीन वीडियो शेयर किया है, जिसे उन्होंने अपनी “असली सिंड्रेला कहानी” बताया है. 11 अक्टूबर 1966 में दिलीप कुमार के साथ शादी के बंधन में बंधी सायरा बानो ने एक लंबे नोट के साथ शादी के अनमोल पलों की एक अनदेखी क्लिप शेयर की.
यह भी पढ़ें
नोट की शुरुआत में एक्ट्रेस ने लिखा, ”आज, 11 अक्टूबर को हमारी शादी की सालगिरह है. मैं विशेष रूप से उन शुभचिंतकों और सबसे प्यारे दोस्तों के प्रति अपना आभार व्यक्त करने के लिए लिख रहा हूं, जिन्होंने हमेशा सोच-समझकर मुझे दिलीप साहब और मेरे दोनों के लिए इस जादुई दिन की यादें भेजीं… जब लाखों खुशियों की चमक के साथ समय हमारे लिए ठहर गया था. ” इसके अलावा एक्ट्रेस ने सुपरस्टार के साथ शादी करना और उनके साथ लाइफ बिताना कैसा था. यह पोस्ट में बताया.
वीडियो की बात करें तो मेहंदी से लेकर दुल्हन के जोड़े में सजी सायरा बानो के चेहरे पर दिलीप कुमार से शादी की खुशी बयां करती है. वहीं सेलेब्स ही नहीं फैंस ने भी एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर हार्ट इमोजी और कमेंट की बहार लगा दी है. गौरतलब है कि सायरा बानो और दिलीप कुमार शानदार ऑन-स्क्रीन और ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री हिट जोड़ियों में रही है. वहीं गोपी और बैराग, सगीना महतो और दुनिया जैसी फिल्मों को फैंस ने खूब प्यार दिया है.