Digvijaya Singh Reaction After FIR Lodged Against Him Over Tweet On Jain Mandir Says He Is Not Afraid Of FIR | MP News: जैन मंदिर पर ट्वीट कर मुश्किल में पड़े दिग्विजय सिंह, FIR पर बोले
Case Against Digvijaya Singh: दमोह जिले में एक जैन मंदिर को लेकर ट्विटर पर कथित भ्रामक पोस्ट के आरोप में दिग्विजय सिंह के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. अब इसपर दिग्जविजय सिंह की प्रतिक्रिया भी आई है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि मेरे पास सूचना आई, तो मैंने ट्वीट के माध्यम से डीजीपी साहब को दे दी, इसमें क्या गलती की? दिग्विजय सिंह ने कहा कि उन्होंने इस मामले में पुलिस को सचेत किया और यह जांच करने की बात कही. उन्होंने कहा, ‘अगर इसपर भी मेरे खिलाफ एफआईआर होती है तो होती रहे. ऐसी एफआईआर तो 10 होती हैं.’
दिग्विजय सिंह ने कहा कि वे सामाजिक समरसता के पक्ष में हैं और उन्होंने भोपाल डिक्लेरेशन में गरीब के लिए, जाति-जनजाति के लिए नीतियां बनाईं औऱ उनका पालन कराया है. धार्मिक उन्माद के खिलाफ और धार्मिक सद्भाव के पक्ष में पूरा जीवन बिताया है. हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई के लिए लड़ाई लड़ता हूं. ये जो धार्मिक उन्माद और झूठी खबरें फैलाकर दंगा-फसाद करवाते हैं, इनसे बड़ा झूठा कोई होगी नहीं.
यह भी पढ़ें: MP News: सीएम शिवराज ने नव नियुक्त मंत्रियों को बांटे प्रभार, उमा भारती के भतीजे राहुल लोधी को मिली बड़ी जिम्मेदारी