Dholpur police exposed Human Trafficking Gang Arrested Woman and Freed Newborn Girl Rajasthan Crime News ANN
Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले की पुलिस ने शुक्रवार (07 फरवरी) को मानव तस्करी के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गिरोह की एक महिला सदस्य को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक नवजात बच्ची को मुक्त कराया. पुलिस को गिरोह की एक महिला सदस्य के बारे में सूचना मिलने पर महिला थाना और एंटी ट्रैफिकिंग यूनिट की पुलिस टीमें गठित कर छापेमारी की गई.
छापेमारी के दौरान पुलिस की टीम ने एक महिला को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से एक नवजात बच्ची को छुड़ाया. इस पर दिल्ली से नवजात बच्ची को खरीदकर लाने का आरोप है.
धौलपुर पुलिस ने क्या कहा?
महिला थाना अधिकारी छवि फौजदार ने बताया, ”गदरपुरा ग्राम की मूल निवासी नीतू छारी दिल्ली से एक नवजात बच्ची को देह व्यापार के लिए बेचने के लिए खरीद कर लाई थी. वह एक गिरोह की सदस्य है, जो दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, उत्तराखंड और सिक्किम में देह व्यापार के लिए नवजात बच्चियों को बेचता और खरीदता है.”
महिला तस्कर ने गुनाह कबूल किया!
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध कबूल कर लिया कि उसने दिल्ली से 1.50 लाख रुपये में एक नवजात बच्ची खरीदी थी. पुलिस ने महिला से बच्ची को बरामद कर लिया है. बच्ची का जन्म दो महीने पहले दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में हुआ था. मानव तस्करी गिरोह बच्चियों को बेचने के लिए उनके डुप्लीकेट दस्तावेज तैयार करता है.
गिरफ्तार महिला को 2 दिन की पुलिस रिमांड
पुलिस ने गिरफ्तार महिला नीतू छारी को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने महिला को दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा दिया ताकि मानव तस्करी में शामिल कुछ अन्य लोगों का पता लगाया जा सके. पुलिस की ओर से मानव तस्करी गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है, जो बच्चियों को चोरी कर देह व्यापार के लिए खरीद फरोख्त करता है.
ये भी पढ़ें:
Deeg Firing: मंदिर की जमीन का विवाद खूनी संघर्ष में बदला, गोलीबारी में एक की मौत, दो घायल