Fashion

Dholpur Lawyer Clerk Along With Friend Gangraped Woman Rajasthan News ANN


Dholpur Crime News: राजस्थान (Rajasthan) के धौलपुर (Dholpur) जिले में एक महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. यहां एक 25 वर्षीय विवाहिता ने अपना केस लड़ रहे वकील के मुंशी और उसके दोस्त पर गैंगरेप का आरोप लगाया है. विवाहिता ने धौलपुर थाने में मामला दर्ज कराया है. इसके बाद पुलिस ने महिला का मेडिकल कराया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

धौलपुर जिले के पुलिस थाने में पीड़िता ने शिकायत करते हुए बताया कि लगभग पांच साल पहले उसके पति की मृत्यु हो गई थी. पति के मौत के बाद उसके देवर ने उसे पत्नी के रूप में अपने साथ रख लिया था, लेकिन देवर ने दो महीने अपने साथ रखने के बाद उसको छोड़ दिया था. उसने बताया कि वो वकील के जरिए इसी का केस लड़ रही थी. लम्बे समय तक कोर्ट द्वारा कोई फैसला नहीं हुआ, तो उसने उस वकील से अपनी केस की फाइल ले ली. इसके बाद उसने दूसरे वकील को अपना केस लड़ने के लिए खड़ा कर दिया .दूसरे वकील के मुंशी के पास ही महिला की फाइल और फोटो मौजूद थे.

महिला को पिलाया नशिला पदार्थ
महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि, 23 मई को वकील का मुंशी उसे बहला फुसला कर पैलेस के सामने छोड़ने के बहाने बाइक पर बैठाकर ले गया था, लेकिन इसी दौरान वो उसको शहर के एक होटल में दूसरी मंजिल पर ले गया. वहां उसने अपने एक दोस्त को भी बुला लिया. इसके बाद वकील के मुंशी ने उसको  पानी में नशीला पदार्थ मिलकर पिला दिया. उसके बाद दोनों ने उसके साथ बारी-बारी से रेप किया.

रेप करने के बाद आरोपी महिला को पैलेस के सामने छोड़कर फरार हो गए. इसके बाद पीड़िता महिला ने अपने परिजनों को इस घटना की जानकारी दी. इसके बाद महिला और उसके परिजन थाने पहुंचे और मामला दर्ज कराया. वहीं धौलपुर डीएसपी सुरेश सांखला ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, एक महिला ने गैंगरेप का मामला पुलिस थाने में दर्ज कराया है. मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की रही है. महिला का मेडिकल करा दिया गया है. उसका बयान भी दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Bundi Gang Rape: शादी में शामिल होने आई नाबालिग से दरिंदगी! बहला-फुसलाकर बदमाशों ने किया गैंगरेप



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *