Dhirendra Krishna Shastri Hindu Nation Said Any One Stopped Him from Coming to Bihar He Will Made Monastery Here ANN | Dhirendra Krishna Shastri: हिंदू राष्ट्र बनाएंगे धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, पहले दिन बोले
Pandit Dhirendra Krishna Shastri: गोपालगंज के भोरे प्रखंड के रामनगर में आयोजित पांच दिवसीय हनुमंत कथा की गुरुवार (06 मार्च, 2025) से शुरुआत हो गई. बागेश्वर धाम से आए पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने पहले दिन कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की आवाज बिहार की धरती से उठेगी. बिहार ज्ञान की भूमि है. विरोधियों को चेतावनी दी कि अगर बिहार आने से हमें रोका तो हम यहीं पर अपना मठ बनाएंगे.
‘इस देश के हिंदुओं को जगाने की लिए आए हैं’
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम अपने बिहार के पागलों से मिलने आए हैं. ये धरती वीरों की धरती है. हमारी पहली आवाज हिंदू राष्ट्र के लिए उठेगी तो वह बिहार से उठेगी. उन्होंने कहा कि ये देश रानी लक्ष्मी बाई का है. हिंदुओं का है. उन्होंने कहा कि बिहार हमारा है और बिहार के हैं. हम किसी पार्टी के समर्थक नहीं हैं. हम घर से बाहर ही हिंदू राष्ट्र के लिए निकले हैं. हम इस देश के हिंदुओं को जगाने की लिए आए हैं.
‘जब तक शरीर में प्राण है हिंदुओं के लिए लड़ेंगे’
बाबा बागेश्वर ने आगे कहा कि किसी भी देश से मुसलमानों को निकाला जाएगा तो 65 देश एक साथ खड़े हो जाएंगे. इसाइयों को निकाला जाएगा तो 95 देश खड़े हो जाएंगे. हम तो हिंदुओं को एक करने के लिए आए हैं. जब तक शरीर में प्राण है हिंदुओं के लिए लड़ेंगे.
‘हमारे आने से पहले बयानबाजी कर रहे थे टुच्चे लोग’
गोपालगंज में आए पहले दिन धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि पांच दिन तक हम यहीं कथा करेंगे. हमारे आने से पहले कुछ टुच्चे लोग बयानबाजी कर रहे थे. उन्हें आग लगी थी. हम बता दें कि छेड़ोगे तो हम छोड़ेंगे नहीं. यहीं आठ (08 मार्च, 2025) को दिव्य दरबार भी लगाएंगे, जिसकी जलती है जलती रहे. बिहार किसी के बाप का नहीं है. मेरे बिहार आने पर बहुत लोगों के पेट में दर्द हो रहा. इससे पूर्व पद्य श्री डॉ. शांति राय ने आरती कर कथा का शुभारंभ कराया.
यह भी पढ़ें- बिहार: महागठबंधन में CM फेस पर बखेड़ा! क्या सीटों की खींचतान के लिए कांग्रेस ने फेंका ‘पासा’?