Fashion

Dhirendra Krishna Shastri Build Hindu Village Idea made Hindu culture bow down in shame Says Sanjay Raut in Saamana


Shiv Sena UBT Saamana on Dhirendra Krishna Shastri: महाराष्ट्र का विपक्षी दल शिवसेना यूबीटी ने अपने मुखपत्र सामना में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को आड़े हाथों लिया है. इस बार बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र शास्त्री ‘हिंदू ग्राम’ बनाने के अपने आइडिया के चलते उद्धव ठाकरे गुट के निशाने पर आए हैं. 

दरअसल, सामना के कार्यकारी संपादक और सांसद संदय राउत ने धीरेंद्र शास्त्री के हिन्दू ग्राम वाले विचार को ‘शर्मनाक’ करार दिया है. संपादकीय में लिखा गया है, “वक्फ विधेयक की वजह से देश में धार्मिक ध्रुवीकरण हो रहा है. बीजेपी का ‘हिंदुत्व’ देश को बांटने वाला है. इसी क्रम में ‘ब्रैंड एंबेसडर’ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हिंदुओं के लिए अलग गांव बनाना चाहते हैं. ये विचार विश्व में हिंदू संस्कृति का सिर शर्म से झुकाने वाले हैं. यह बाबागिरी कहां तक जाएगी?”

देश में दंगे कराना बीजेपी की इच्छा- संजय राउत
सामना में लिखा गया है कि वक्श विधेयक की वजह से पश्चिम बंगाल में दंगे भड़क उठे. वहीं, बिहार में मुसलमान सड़कों पर उतर आए. यह सब बीजेपी की इच्छा के अनुसार हो रहा है. विधेयक पर लगभग 20 घंटे बहस हुई, लेकिन ‘मणिपुर’ की स्थिति पर दोनों सदनों में एक घंटे भी चर्चा नहीं की गई. अगर मणिपुर पर विस्तृत चर्चा हुई होती तो सरकार की किरकिरी हो जाती. इसलिए सभी को धार्मिक विषय में उलझाए रखा गया.

‘यह कैसी रामभक्ति?’
संजय राउत ने सामना में यह भी लिखा कि बीजेपी ईमानदारी से केवल एक कोशिश कर रही है कि देश में हिंदू-मुस्लिम के बीच नफरत बढ़े और यह नफरत दंगों के रूप में सामने आए. इसके उदाहरण स्वरूप आप देख सकते हैं कि मुंबई में रामनवमी पर निकाली गई शोभायात्रा का रूप हमेशा की तरह धार्मिक नहीं था, बल्कि इस बार कुछ स्थानों पर वीभत्स भी था. मुंबई की सड़कों पर लोग मुसलमानों के खिलाफ नारे लगाने लगे. यह कैसी रामभक्ति हुई?

यह भी पढ़ें: रायगढ़ किले पर अमित शाह का दौरा, शिवाजी महाराज के वंशज रहे नदारद, किस बात से हैं नाराज?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *