Fashion

Dhirendra Krishna Shastri Bageshwar Dham Sarkar in Australia Sanatan Dharm MP News


Dhirendra Shastri In Australia: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. बागेश्वर बाबा के नाम से मशहूर बाबा धीरेंद्र शास्त्री सनातन की अलख जगाने के लिए आस्ट्रेलिया पहुंचे हैं. यहां वो अलग-अलग शहरों में हनुमान जी की कथा, सनातन धर्म का प्रचार और लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से जीवन जीने की कला का ज्ञान देंगे. 

आस्ट्रेलिया में बागेश्वर सरकार ब्रिस्बेन, सिडनी और मेलबर्न में सनातन का झंडा गाड़ने के लिए पहुंचे हैं. उन्होंने खुद ही अलग-अलग शहरों में अपने कार्यक्रम को लेकर जानकारी साझा की है.  

ऑस्ट्रेलिया से बागेश्वर बाबा का संदेश

ऑस्ट्रेलिया पहुंच कर पूज्य सरकार ने सभी भक्तों को संदेश देते हुए अपने कार्यक्रमों भी भी जानकारी दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट पर वीडियो साझा किया. इसमें उन्होंने कहा, ”हम अभी बैठे हैं ऑस्ट्रेलिया की धरती पर. आप सभी के भावपूर्ण आमंत्रण के कारण 10-11 दिन की यात्रा है. सनातन का प्रचार कैसे हो, हम आपको जगाने के लिए यहां आए हैं. सनातन संस्कृति को कैसे आगे बढ़ाएंगे इस पर चर्चा करेंगे. 8 और 9 जुलाई को ब्रिस्बेन में रहूंगा. यहां हनुमंत कथा और जीवन जीने की कला को लेकर चर्चा होगी. 

हनुमंत कथा के साथ बाबा बागेश्वर देंगे जीवन जीने का देंगे ज्ञान

उन्होंने आगे कहा, ”11 और 12 जुलाई को मेलबर्न में रहेंगे. यहां भी हनुमान जी की चर्चा होगी. कैसे विदेशी धरती पर रहकर अपने जीवन को आध्यात्मिक बनाएं, इस पर भी हम चर्चा करेंगे. 14, 15 और 16 तारीख को ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में रहेंगे. वहां पर हम सभी लोग बैठक इस पर चर्चा करेंगे कि जीवन जीने का ढंग क्या होना चाहिए. कैसे कम साधनों में हम अपनी शांतिपूर्वक जीवन जी सकते हैं, इस पर भी चर्चा करेंगे.

उन्होंने संदेश देते हुए आगे कहा, ”जो लोग नहीं पहुंच सकेंगे, वो बागेश्वर धाम यूट्यूब चैनल पर घर बैठे सुन सकेंगे. हमें लॉ और कानून सबका पालन करना है. यहां पहले से ही पूरी बुकिंग हो चुकी है. हमें यहां आकर पता लगा. हमारे दादा गुरुजी ने कहा था, जो आदमी सच्चा और अच्छा होता है, उसका दिल बच्चा होता है.” 

उन्होंने ये भी कहा कि अच्छा ज्ञान जीवन को बेहतरीन बनाता है. कम साधनों में भी मुस्कुराना सिखाता है. जिंदगी जीने की कला सीखने के लिए बागेश्वर धाम यूट्यूब चैनल को आप देखें. 18 तारीख फिर से अपनी भारत भूमि पर आ रहे हैं. अभी ऑस्ट्रेलिया वालों को जगाएंगे. 

ये भी पढ़ें:

महाकाल के दरबार में पहुंचे केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और CM मोहन यादव, की अच्छी बारिश की कामना



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *