Dhirendra Krishna Shastri Attends Anant Ambani Radhika Merchant Shubh Aashirwad Ceremony in Mumbai
Dhirendra Shastri at Anant-Radhika Ashirwad Ceremony: उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के बाद शनिवार (13 जुलाई) को ‘शुभ आशीर्वाद’ की रस्म हो रही है. मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में ये समारोह आयोजित किया गया है. यहां मेहमानों का पहुंचना लगातार जारी है. इस बीच बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचे हैं.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इस समारोह का हिस्सा बन अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट को अपना आशीर्वाद देने पहुंचे. बागेश्वर सरकार अभी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गए थे. आध्यात्मिक गुरु के अलावा इस समारोह में फिल्म, राजनीति, खेल समेत कई दूसरे जगत से जुड़ी हिस्तियां शामिल होने पहुंची है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया.
बता दें कि एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट शुक्रवार (12 जुलाई) को एक भव्य समारोह में शादी के बंधन में बंध गए हैं और आज उनका शुभ आशीर्वाद रस्म किया जा रहा है. मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत (29) ने भारतीय दवा जगत के दिग्गज उद्योगपति वीरेन और शैला मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट के साथ मुंबई के ‘जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर’ में पारंपरिक हिंदू रीति-रिवाजों से विवाह किया.
अनंत अंबानी के शादी समारोह में भी देश-विदेश की मशहूर हस्तियों, उद्योगपतियों और राजनेताओं ने भाग लिया. शनिवार के ‘शुभ आशीर्वाद’ समारोह के लिए आमंत्रित अतिथि लगभग वही थे, जो एक दिन पहले शादी में शामिल हुए थे. विवाह समारोह में शामिल होने वालों में बॉलीवुड के दिग्गज अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान और रणबीर कपूर, क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव शामिल थे.
ब्रिटेन के पूर्व पीएम टोनी ब्लेयर और बोरिस जॉनसन के अलावा सऊदी अरामको के सीईओ अमीन एच. नासर भी अतिथि सूची में शामिल थे. नारंगी रंग की शेरवानी पहने दूल्हा अंबानी परिवार के निवास एंटीलिया से सफेद फूलों से सजी एक शानदार लाल कार से ‘‘जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर’ रवाना हुआ जहां से बारात मंडप के लिए निकली. अंबानी परिवार अबू जानी-संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किए गए ‘पेस्टल’ रंग के कपड़ों में नजर आया.
ये भी पढ़ें: Dhruv Rathee News: महाराष्ट्र में ध्रुव राठी पर FIR, पैरोडी अकाउंट से ओम बिरला की बेटी पर किया गया फर्जी पोस्ट वायरल