Dharmendra Was The Smartest Actor In The World See His 15 Youngster Photos
नई दिल्ली:
Dharmendra unseen photos: एक सितारे की अमूमन फिल्मी उम्र क्या होती होगी. तीस साल या चालीस साल. इससे ज्यादा कोई सितारा कैसे एक्टिव रह सकता है. और, एक्टिव रह भी ले तो हैंडसम और एनर्जेटिक कैसे लग सकता है. क्या आप सोच सकते हैं किसी अस्सी पार के सितारे की स्माइल में आज भी वो कशिश हो कि बस देखते ही दिन बन जाए. शायद आपका जवाब नहीं में होगा, है न. लेकिन ये सारे सवाल एक कलाकार के आगे बेमानी हैं. ये कलाकार हैं धर्मेंद्र. जो 88 साल की उम्र में भी इतने हैंडसम लगते हैं कि बस देखते ही रह जाएं. जरा सोचिए अपने जवानी के दिनों में वो क्या कहर ढाते होंगे. एक वायरल वीडियो में नजर आ रही उनकी कुछ अनसीन तस्वीरें इसकी गवाह हैं.
यह भी पढ़ें
ऐसे बने स्मार्ट एक्टर
जब भी फिल्म इंडस्ट्री में किसी हीरो के माचो लोक और खूबसूरती की बात होती है तो धर्मेंद्र का नाम सबसे पहले आता है. धर्मेंद्र वैसे तो आज भी काफी हैंडसम लगते हैं. लेकिन उस दौर में उनकी बात ही कुछ और थी. एक लंबा चौड़ा सा पंजाबी मुंडा, सिर पर घने बाल, घनी भौहें और गहरी काली आंखें. इस पर्सनालिटी पर रौबदार सी आवाज. उस दौर में ऐसे हीरो कम ही थे जो लुक्स में भी लाजवाब हों एक्टिंग में भी बेमिसाल हों. और एक टाइपकास्ट इमेज में बंधने की जगह रोमांस, कॉमेडी और एक्शन में भी फैन्स को इंप्रेस कर जाएं. धर्मेंद्र ऐसे ही हीरोज में से एक थे. और आज भी उनके लुक्स के सामने अच्छे अच्छे हीरो फीके ही नजर आते हैं.
1960 से शुरू हुआ सफर
धर्मेंद्र का सफर 1960 से फिल्मों में शुरु हुआ. उनकी खोज हुई एक टैलेंट हंट शो के जरिए. जिसके बाद वो मुंबई तक पहुंचे. यहां उन्हें पहली फिल्म ऑफर हुई दिल भी तेरा हम भी तेरे. इस फिल्म के लिए उन्हें पूरे 51 रु. की सैलेरी मिली थी. ये तो बस शुरुआत ही थी. धर्मेंद्र को यहां लंबी पारी खेलनी थी किस्मत ने भी उनका भरपूर साथ दिया. 1960 में इंडस्ट्री में एंट्री लेने वाला धर्मेंद्र अब भी जमे हुए हैं. पिछले साल वो रॉकी और रानी की लव स्टोरी में भी नजर आए थे.