Sports

Dharmendra Photo With His Mother Viral On The Occasion Of Mothers Day


मदर्स डे पर धर्मेंद्र की एक पुरानी तस्वीर हुई वायरल, मां के कंधे पर हाथ रख पोज देते दिखे धरम पाजी

मां के साथ पोज देते धरम पाजी

नई दिल्ली:

आज यानी कि 12 मई को मदर्स डे (Mother’s Day) मनाया जा रहा है. इस दिन आपको सोशल मीडिया पर तमाम तस्वीरें दिख जाएंगी. लोग मां को विश करने के लिए और स्पेशल फील करवाने के लिए उनके साथ तस्वीरें शेयर करते हैं. फिलहाल हम आपको आपके फेवरेट स्टार और उनकी मां की फोटो दिखाने वाले हैं. यही वजह है कि हमने मदर्स डे को लेकर आपको अलर्ट किया. यूं तो आपने धर्मेंद्र यानी धरम पाजी को कई हीरोइनों के साथ देखा होगा, हेमा मालिनी के साथ देखा होगा, बच्चों के साथ देखा होगा लेकिन आज हम आपको उनकी एक बेहद खास तस्वीर दिखाने वाले हैं जिसमें वो अपनी मां के साथ दिख रहे हैं. रेयर ओनली फोटो नाम के एक इंस्टाग्राम पेज ने तस्वीर शेयर कर दावा किया इसमें धर्मेंद्र अपनी मां के साथ दिख रहे हैं. 

यह भी पढ़ें

मां के साथ मुस्कुराते दिखे धरम पाजी

वायरल फोटो में आप देखेंगे कि धर्मेंद्र ने मां के कंधे पर हाथ रखा हुआ है और उधर उनका ध्यान तो कहीं और ही है. साड़ी पहने चश्मा लगाए उनकी मां अपने हाथ में कुछ चीज देख रही हैं. ऐसा भी हो सकता है कि वो धऱ्मेंद्र को अपने हाथ से कुछ खिला रही हों और उनके हाथ में वही चीज दिख रही हो. खैर जो भी हो ये तस्वीर इंटरनेट पर बहुत वायरल हो रही है और लोग इसे बहुत पसंद कर रहे हैं. मां के साथ मासूमियत से खड़े धरम पाजी का अपने पूरे परिवार के साथ एक स्पेशल बॉन्ड है. चाहे बच्चे हों या नाती-पोते धर्मेंद्र सभी के साथ बेहद प्यार से मिलते नजर आते हैं.

Bollywood News: मुश्किल में बॉलीवुड, सुस्ती भरे 64 दिन





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *