Dharamshala gets first solar power project inaugurated by Himachal CM Sukhvinder Singh Sukhu ANN
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा के मुख्यालय धर्मशाला में पहली सौर ऊर्जा परियोजना (Solar Energy Project) का उद्घाटन हुआ है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस परियोजना का उद्घाटन किया. इसका काम अक्टूबर 2023 में शुरू हुआ था और नवंबर 2024 में खत्म हो गया.
कांगड़ा प्रवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इसका उद्घाटन कर दिया है. इस परियोजना में 1 हजार 364 सौर पैनल शामिल हैं. इसमें राज्य सरकार ने 4.74 करोड़ रुपये खर्च किए हैं और इससे रोजाना दो हजार यूनिट बिजली पैदा होगी. इसे हर महीने 2.80 लाख रुपये की आय का अनुमान है.
साल 2026 तक ग्रीन एनर्जी स्टेट बनने का लक्ष्य
हिमाचल प्रदेश में पहली बार सरकार 200 किलोवाट के ग्राउंड-माउंटेड सोलर प्लांट लगाकर 200 पंचायतों को ‘ग्रीन पंचायत’ के रूप में विकसित करने की दिशा में आगे बढ़ रही है. इससे पहले उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के गृह जिला में 32 मेगावाट की पेखूबेला सौर ऊर्जा परियोजना 15 अप्रैल 2024 को जनता को समर्पित की गई थी. अप्रैल से अक्तूबर तक इस परियोजना से साढ़े छह महीने में 34.19 मिलियन यूनिट बिजली पैदा की गई. इससे 10.16 करोड़ रुपये की कमाई हुई है.
इसके अलावा ऊना जिले के भंजाल में पांच मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना 30 नवंबर, 2024 से शुरू की गई. इसी तरह 10 मेगावाट की अघलौर सौर ऊर्जा परियोजना का काम जल्द पूरा किया जाना है. गौर हो कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने मार्च 2026 तक हरित ऊर्जा राज्य बनने का भी लक्ष्य रखा हुआ है.
ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा दे रही सरकार- CM सुक्खू
इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार हरित ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है. सोलर एनर्जी का इस्तेमाल करने के लिए बड़ी योजना लाने पर काम किया जा रहा है. 72 मेगावाट की संयुक्त क्षमता वाली सात सौर ऊर्जा परियोजनाएं जल्द ही आवंटित कर दी जाएंगी. इसके अलावा 325 मेगावाट क्षमता वाली आठ परियोजनाओं के लिए सर्वेक्षण और अध्ययन कार्य चल रहे हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने साल 2032 तक हिमाचल प्रदेश को नंबर वन राज्य बनाने का लक्ष्य भी दोहराया.
इसे भी पढ़े: ‘डिनर टेबल पर तय नहीं होता BJP अध्यक्ष’, हिमाचल में केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह का कांग्रेस पर निशाना